ऑनलाइन पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट प्रोग्राम को लेकर बिमटेक और यूनिवो एजुकेशन के बीच एमओयू हुआ है। इससे स्टूडेंट्स की करियर संबंधी बेहतर अवसरों तक पहुंच बढ़ेगी। मांग के अनुरूप छात्रों को लेटेस्ट प्रोफेशनल्स स्किल्स से लैस किया जाएगा। जानें
BIMTECH and UNIVO education MOU: स्टूडेंट्स को अत्यधिक सक्षम और टैलेंटेड प्रोफेशनल्स के रूप में ट्रेंड करने के उद्देश्य से बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (बिमटेक) ने यूनिवो एजुकेशन साथ एमओयू साइन किए हैं। यह एमओयू ग्रेजुएट्स और वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए विभिन्न विशेषज्ञताओं के साथ ऑनलाइन पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (पीजीडीएम) प्रोग्राम को लेकर किया गया है।
पीजीडीएम प्रोग्राम में मैनेजमेंट संबंधी व्यापक रेलिवेंट टॉपिक एड किये गये
ऑनलाइन पीजीडीएम प्रोग्राम में मैनेजमेंट संबंधी रेलिवेंट टॉपिक को व्यापक रूप से एड किया गया है। इसे प्रसिद्ध फैकल्टी मेंबर्स का पूरा सपोर्ट हासिल है। इससे छात्रों को कैरियर काउंसलिंग और प्लेसमेंट में मदद मिलती है। ग्रेजुएट्स को देश के अग्रणी मैनेजमेंट संस्थान में से एक बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी में उपलब्ध सभी सुविधाओं और अवसरों तक पहुंचने में मदद मिलती है। यहां उपलब्ध ई-लाइब्रेरी का छात्र भरपूर लाभ उठा सकते हैं। कोर्स की अवधि 24 महीने यानि दो साल है। जिसमें थ्योरिकल स्टडी के साथ प्रैक्टिकल प्रोजेक्ट करने का एक्सपीरिएंस मिलता है। सीखने की प्रक्रिया को और बेहतर बनाने के लिए कई वर्कशॉप ऑर्गनाइज किये जाते हैं जिसमें छात्रों को इंडस्ट्री वर्ल्ड के लिडिंग प्रोफेशनल्स से मिलने और पीआर डेवलप करने का मौका मिलता है, जिससे उनके लिए रोजगार की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।
ऑनलाइन हायर एजुकेशन सिनैरियो को नई पहचान देने वाला
यूनिवो ऑनलाइन हायर एजुकेशन सिनैरियो को एक नई पहचान देने में सबसे आगे है, जो ऑनलाइन लर्निंग के क्षेत्र में क्रांति लाने के लिए प्रतिबद्ध है। एक लिडिंग ऑनलाइन हायर एजुकेशन कंपनी के रूप में यूनिवो शैक्षणिक संस्थानों को डिजिटल ईको सिस्टम को अपनाने के लिए सशक्त बनाता है, जिससे बेहतर और किफायती शिक्षण अनुभव की सुविधा मिलती है।
एएसीएसबी अप्रूवड प्रोग्राम है पीजीडीएम ऑनलाइन
पीजीडीएम ऑनलाइन कार्यक्रम की शुरुआत के अवसर पर बिमटेक के डायरेक्टर डॉ. हरिवंश चतुर्वेदी ने कहा- बिमटेक नए युग की जरूरतों के अनुकूल ऐसे प्रोग्राम डेवलप करने में विश्वास करता है जो मौजूदा स्किलिंग गैप को दूर करने के लिए इंडस्ट्री की आवश्यकताओं के अनुरूप हों। पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (पीजीडीएम)-ऑनलाइन एक प्रतिष्ठित एएसीएसबी-अप्रूवड प्रोग्राम है। दो वर्षों की छोटी अवधि के दौरान यहां की टीम ने एएसीएसबी मान्यता प्राप्त करने के लिए बहुत कड़ी मेहनत की और 1,000 शिक्षार्थियों को पीजीडीएम ऑनलाइन प्रोग्राम में एडमिशन दिया। विभिन्न क्षेत्रों के शिक्षार्थियों तक पहुंचना और टैक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए लर्निंग गैप को दूर करना इसका लक्ष्य है।
किफायती ऑनलाइन हायर एजुकेशन
उद्योग जगत के अग्रणी लोगों के एक दूरदर्शी बोर्ड द्वारा निर्देशित, बिमटेक एंटरप्रेन्योरशिप और ग्लोबल माइंड सेट वाले एथिकल लीडर्स को डेवलप करने की अपनी प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है। इस साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए यूनिवो एजुकेशन के चीफ रेवेन्यू और मार्केटिंग ऑफिसर अभिषेक अजमेरा ने कहा- हम ऑनलाइन पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (पीजीडीएम) की शुरुआत के लिए बिमटेक के साथ साझेदारी को लेकर बहुत उत्साहित हैं। यूनिवो एजुकेशन में हम ऑनलाइन उच्च शिक्षा को किफायती बनाकर इसे सभी लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बिमटेक के साथ यह सहयोग ऑनलाइन हायर एजुकेशन को अपनाने में शैक्षणिक संस्थानों और शिक्षार्थियों को समान रूप से सशक्त बनाने के हमारे विजन को आगे बढ़ाता है। हमारा मानना है कि यह साझेदारी छात्रों के लिए गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा तक पहुंचने के नए रास्ते तलाश करेगी, जिससे शिक्षा और उद्योग की आवश्यकताओं के बीच अंतर कम हो जाएगा।
ऑनलाइन पीजीडीएम कोर्स स्टूडेंट्स को इंडस्ट्री के अनुरूप तैयार करने में सक्षम
सेंटर फॉर ऑनलाइन स्टडीज (सीओओएलएस), बिमटेक के डीन एकेडमिक्स और चेयरपर्सन प्रो. एस.एस. दुबे ने कहा- एक फ्लेक्सिबल और इंटरैक्टिव ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से यह कार्यक्रम पारंपरिक ऑन-कैम्पस कार्यक्रमों के समान ही हाई स्टैंडर्स को कायम रखेगा। ऑनलाइन पीजीडीएम कार्यक्रम में 32 पैरामीटर डिजाइन किए गये हैं जो एएसीएसबी द्वारा विधिवत अनुमोदित हैं। विभिन्न विशेषज्ञताओं के साथ ऑनलाइन पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (पीजीडीएम) स्टूडेंट्स को इंडस्ट्री के लिए तैयार रहने और अपने करियर की संभावनाओं को आगे बढ़ाने में सक्षम बनाएगा।