IIM मुंबई से MBA करने के लिए खर्च करने होंगे 21 लाख रुपये, योग्यता समेत डिटेल

IIM Mumbai MBA Program Fees: भारतीय प्रबंधन संस्थान मुंबई ने नए एमबीए प्रोग्राम की घोषणा की है। इसके लिए फीस स्ट्रक्चर की भी घोषणा कर दी गई जो कि 21 लाख रुपए है।

Anita Tanvi | Published : Oct 18, 2023 5:20 AM IST

IIM Mumbai MBA Program Fees: भारतीय प्रबंधन संस्थान आईआईएम मुंबई ने इस साल के लिए 3 नए एमबीए प्रोग्राम की घोषणा की है। एडमिशन के साथ ही फीस स्ट्रक्चर की भी घोषणा की गई है। संस्था ने इसके लिए 21 लाख रुपये फीस स्ट्रक्चर सेट किये हैं, जो आईआईएम बेंगलुरु और आईआईएम अहमदाबाद जैसे टॉप आईआईएम द्वारा ली जाने वाली फीस के लगभग बराबर है।

NITIE की बोर्ड बैठक में की गई घोषणा

बता दें कि आईआईएम मुंबई को पहले नेशनल इंडस्ट्रियल इंस्टिट्यूट (NITIE) के नाम से जाना जाता था। संस्थान ने 16 अक्टूबर 2023 को आयोजित अपनी उद्घाटन बोर्ड बैठक में फीस स्ट्रक्चर की घोषणा की। बैठक की अध्यक्षता बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष शशि किरण शेट्टी ने की। चेयरमैन और निदेशक ने विभिन्न प्रबंधन क्षेत्रों में पीएचडी कोर्स और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में दो वर्षीय मास्टर प्रोग्राम सहित विभिन्न बदलावों पर चर्चा की।

बोर्ड मीटिंग प्लान को अंतिम रूप दिया गया

आईआईएम मुंबई के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार फीस स्ट्रक्चर के अलावा बोर्ड मीटिंग में सिलेबस, करिकुलम और इंफ्रास्ट्रक्चरल डेवलपमेंट प्लान को अंतिम रूप दिया गया। जिसमें क्लासरूम, हॉस्टल और स्टाफ क्वार्टर बनाने के अलावा अन्य काम भी शामिल होंगे।

आईआईएम मुंबई में एमबीए के लिए पात्रता

आईआईएम मुंबई से एमबीए करने के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम 50% मार्क्स या समकक्ष सीजीपीए (45%) के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), विकलांगता (पीडब्ल्यूडी) से संबंधित उम्मीदवारों के मामले में भारत सरकार के मान्यता प्राप्त नियमों के अनुसार छूट दी जायेगी।

ये पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स ऑफर किये

आईआईएम-मुंबई, एनआईटीआईई ने तीन एरिया में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स ऑफर किये हैं- इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग, इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट और सस्टेनेबिलिटी मैनेजमेंट। अधिक जानकारी संस्थान के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

BPSC Bihar TRE Result 2023: बिहार स्कूल टीचर भर्ती परीक्षा कक्षा 1 से 5 और कक्षा 9-10 के नतीजे जल्द, चरणों में जारी किये जा रहे रिजल्ट

SSC CHSL 2023 टियर 1 फाइनल आंसर की, क्वेश्चन पेपर और स्कोरकार्ड ssc.nic.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

गूगल के इस ऑफर के लिए आराध्या त्रिपाठी ने छोड़ दी 32 लाख की नौकरी

साल का अंतिम चंद्र ग्रहण कब है, भारत पर असर, कहां, कैसा आयेगा नजर?

Share this article
click me!