boAt और एनबीएफ की खास पहल, अब कंप्यूटर नॉलेज से लैस होंगे सरकारी स्कूलों के छात्र

नम्मा बेंगलुरु फाउंडेशन और boAt की पहल से सरकारी स्कूल के छात्रों को सशक्त बनाने के लिए कंप्यूटर प्रोग्राम क्लास शुरू किये जा रहे हैं। इसका उद्देश्य छात्रों को कंप्यूटर स्किल से लैस कर टेक्नोलॉजी तक उनकी पहुंच आसान बनाना है।

यंग माइंड को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम में उठाते हुए भारत के लीडिंग कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड boAt ने नम्मा बेंगलुरु फाउंडेशन (एनबीएफ) के साथ पार्टनरशिप की है। इस पार्टनरशिप के तहत सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए कंप्यूटर क्लास कार्यक्रम शुरू किया जायेगा। जिसका उद्देश्य वंचित छात्रों को जरूरी डिजिटल सुविधाओं से लैस करना है। कंप्यूटर स्किल के माध्यम से उनके लिए नए अवसरों के द्वार खोलना और उन्हें उज्जवल भविष्य की ओर आगे बढ़ने में मदद करना भी है। इसी पहल के तहत एनबीएफ ने boAt के साथ मिलकर राममूर्ति नगर सरकारी स्कूल कंप्यूटर ट्रेनिंग फैसलिटी का उद्घाटन किया।

छात्रों को कंप्यूटर नॉलेज देने के लिए स्पेशल प्रोग्राम डिजाइन किया गया

Latest Videos

यंग माइंड को कंप्यूटर नॉलेज से लैस कर डिजिटल युग में आगे बढ़ने में मदद करने के लिए स्पेशल प्रोग्राम डिजाइन किया गया है। यह प्रोग्राम उन्हें बेसिक कंप्यूटर स्किल के लिए प्रैक्टिकल ट्रेनिंग और एक्सपीरिएंस प्रदान करेगा। इससे छात्र बेसिक कंप्यूटर ऑपरेशन, डिजिटल लिट्रेसी, सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन आदि जैसे लगातार डेवलप हो रहे डिजिटल फील्ड के जरूरी विषयों में गहराई से उतर सकेंगे।

पर्सनल डेवलपमेंट और प्रोफेशनल डेवलपमेंट के लिए नए रास्ते खुलेंगे

boAt के को-फाउंडर और सीईओ समीर मेहता के अनुसार boAt में हम जीवन को सशक्त बनाने और बदलने के लिए टेक्नोलॉजी पावर में विश्वास करते हैं। नम्मा बेंगलुरु फाउंडेशन के साथ इस सहयोग के माध्यम से हमारा लक्ष्य वंचित छात्रों को आवश्यक कंप्यूटर स्किल से लैस करना है। उनकी पूरी क्षमता को अनलॉक करने में यह यह कार्यक्रम मदद करेगा। यह न केवल उनके सीखने के अनुभव को बढ़ायेगा बल्कि पर्सनल डेवलपमेंट और प्रोफेशनल डेवलपमेंट के लिए नए रास्ते भी खोलेगा।

आवश्यक कौशल के साथ टेक्नोलॉजी तक पहुंच जरूरी

नम्मा बेंगलुरु फाउंडेशन के ट्रस्टी संजय के प्रभु के अनुसार हम इस प्रभावशाली पहल में boAt के साथ साझेदारी करके उत्साहित हैं। कंप्यूटर प्रोग्राम क्लास सरकारी स्कूल के छात्रों को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। हमारा मानना ​​है कि आज की डिजिटल दुनिया में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक कौशल के साथ टेक्नोलॉजी तक पहुंच महत्वपूर्ण है।

बेंगलुरु के चुनिंदा सरकारी स्कूलों में मिलेगी फैसिलिटी

कंप्यूटर क्लास प्रोग्राम को बेंगलुरु के चुनिंदा सरकारी स्कूलों में लागू किया जाएगा। विविध पृष्ठभूमि के छात्रों को डिजिटल कौशल से लैस करके boAt और NBF का लक्ष्य न केवल उनके शैक्षणिक प्रदर्शन को बढ़ाना है बल्कि उनके उच्च शिक्षा और भविष्य के करियर में सफलता के लिए तैयारी भी करना है। boAt और नम्मा बेंगलुरु फाउंडेशन मिलकर इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं।

boAt क्या है?

boAt एक अग्रणी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड है, जो अपने स्टाइलिश और किफायती ऑडियो वियरेबल्स, मोबाइल एक्सेसरीज, स्मार्ट वियरेबल्स और गेमिंग इक्विपमेंट से भारतीय बाजार में क्रांति ला रहा है।

नम्मा बेंगलुरु फाउंडेशन

नम्मा बेंगलुरु फाउंडेशन (एनबीएफ) एक गैर-लाभकारी संगठन है जो बैंगलोर में वंचित समुदायों के जीवन में सुधार लाने के लिए समर्पित है। अपनी विभिन्न पहलों के माध्यम से एनबीएफ जरूरतमंद लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और आजीविका के अवसर प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करता है।

ये भी पढ़ें

ऐसा सेल्फ मोटिवेशन पहले नहीं देखा होगा...आनंद महिंद्रा ने शेयर किया बुद्धिमान बैल का Video

साल 2024 में इन कर्मचारियों की जॉब पर लटक सकती है छंटनी की तलवार, कर लें ये तैयारी

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts