
Bombay High Court Recruitment 2025: महाराष्ट्र में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने साल 2025 की बड़ी भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। इस भर्ती के तहत कुल 2381 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें क्लर्क, स्टेनोग्राफर, ड्राइवर और चपरासी (हामाल/फराश) जैसे अहम पद शामिल हैं। ये भर्तियां मुंबई स्थित प्रधान पीठ के अलावा नागपुर और औरंगाबाद बेंच के लिए की जाएंगी। इस वैकेंसी में ग्रेजुएट से लेकर 10वीं-12वीं पास उम्मीदवारों तक के लिए अवसर मौजूद हैं।
हाईकोर्ट की ओर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार 5 जनवरी 2026 शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद किसी भी फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा। हाईकोर्ट ने साफ कहा है कि आवेदन करते समय उम्मीदवार अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन, पढ़ाई और कॉन्टैक्ट डिटेल बिल्कुल सही भरें, क्योंकि गलती होने पर फॉर्म रद्द हो सकता है।
इस भर्ती में अलग-अलग पदों के लिए अलग योग्यता तय की गई है। जिसमें-
ये भी पढ़ें- RRB Exam Calendar 2026: नए साल में रेलवे की 8 बड़ी भर्तियां, देखें किस महीने में कौन-सा एग्जाम?
हर पद के लिए अलग पात्रता तय है, लेकिन सामान्य रूप से-
ये भी पढ़ें- SSC CGL Tier 1 Result 2025: जानें कब आयेगा टियर 1 रिजल्ट और कैसे चेक करें अपना स्कोर
उम्मीदवारों का चयन पद के अनुसार अलग-अलग चरणों में किया जाएगा, जिसमें लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल हो सकता है।
ऑनलाइन आवेदन के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें-
Bombay High Court Apply Online Direct Link
जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें, ताकि पोस्ट-वाइज योग्यता, फीस और चयन प्रक्रिया पूरी तरह समझ सकें। आवेदन करने की लास्ट डेट 5 जनवरी 2026 है, अंतिम समय की परेशानी से बचने के लिए जितनी जल्दी हो सके आवेदन कर लें।