BPSC 68th prelims admit card: बीपीएससी ने जारी किया एडमिट कार्ड, यहां दिया है डाउनलोड और नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक

Published : Jan 28, 2023, 04:50 PM IST
Exam Hall

सार

BPSC 68th prelims admit card: BPSC 68 प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी 2023 को आयोजित होने वाली है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार पहचान प्रमाण के रूप में आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस जरूर परीक्षा हॉल में लेकर आएं। 

करियर डेस्क। BPSC 68th prelims admit card: बिहार लोक सेवा आयोग यानी बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने आज शनिवार 28 जनवरी 2023 को BPSC 68वें प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2022 के लिए हॉल टिकट जारी किया। यह एडमिट कार्ड बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in और onlinebpsc.bihar gov.in पर उपलब्ध है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें कि BPSC 68 प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी 2023 को आयोजित होने वाली है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार पहचान प्रमाण के रूप में आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस जरूर परीक्षा हॉल में लेकर आएं। परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों का प्रवेश सुबह 9:30 बजे से शुरू हो जाएगा और परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले 11 बजे से परीक्षा हॉल में बैठने की अनुमति दी जाएगी। वे उम्मीदवार जो बीपीएससी की 68वीं प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा, उम्मीदवार इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे कुछ आसान स्टेप्स दिए गए हैं।

BPSC 68वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए जानिए कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

उम्मीदवार बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in या onlinebpsc.bihar.gov.in को ओपन करें।

इसके बाद उम्मीदवार अपने लॉगिन डिटेल को दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

भविष्य के संदर्भ के लिए प्रवेश पत्र को क्रॉस चेक करें और सही होने पर इसे डाउनलोड करें।

बता दें कि परीक्षा केंद्र में किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की अनुमति नहीं है। यदि उम्मीदवार किसी तरह की गड़बड़ी करते हुए पकड़े गए या परीक्षा हॉल में इलेक्ट्रॉनिक सामग्री के साथ पाए जाते हैं, तो उम्मीदवार को अगले पांच वर्षों के लिए बीपीएससी परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल

PREV

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?