BPSC 69th Main Exam 2023: 475 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन 27 नवंबर से, आवेदन का तरीका समेत डिटेल

Published : Nov 24, 2023, 12:39 PM ISTUpdated : Nov 24, 2023, 12:43 PM IST
BPSC 69th Main Exam 2023

सार

बीपीएससी 69वीं मेन एग्जाम 2023 का रजिस्ट्रेशन 27 नवंबर, 2023 से शुरू होगा। इस संबंध में ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। डिटेल नोटिफिकेशन समेत आवेदन का तरीका और जरूरी डिटेल नीचे पढ़ें।

BPSC 69th Main Exam 2023: बिहार लोक सेवा आयोग 27 नवंबर, 2023 को बीपीएससी 69वीं मुख्य परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करेगा। योग्य उम्मीदवार बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 दिसंबर, 2023 तक है। ऑफिशियल नोटिस के अनुसार इस भर्ती अभियान के माध्यम से 475 पदों पर योग्य व चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

BPSC 69th Main Exam 2023: प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण कैंडिडेट हैं पात्र

जिन उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की है वे मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र हैं। परीक्षा 30 सितंबर को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित की गई थी। प्रोविजनल आंसर की 6 अक्टूबर को जारी की गई थी और दूसरी प्रोविजनल आंसर की 17, 2023 को जारी की गई थी। 28 अक्टूबर को आयोग ने फाइनल आंसर की जारी की थी। प्रीलिम्स का रिजल्ट 11 नवंबर, 2023 को घोषित किया गया था।

बीपीएससी 69वीं मुख्य परीक्षा 2023: आवेदन कैसे करें

परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को बीपीएससी 69वीं मुख्य परीक्षा 2023 लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • लॉगिन डिटेल दर्ज करें और अकाउंट में लॉगिन करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

BPSC 69th Main Exam 2023 Official Notification Direct Link

BPSC 69th Main Exam 2023: आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों और अन्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹750/- है। बिहार के एससी/एसटी उम्मीदवारों, महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹200/- है। विकलांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹200/- है। अधिक संबंधित डिटेल के लिए उम्मीदवार बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

JEE Advanced 2024 Exam date released, रजिस्ट्रेशन 21 अप्रैल से, पूरा शेड्यूल, डिटेल चेक करें

CBSE Class 10, 12 Board Exams 2024 डेटशीट पर लेटेस्ट अपडेट, छात्र यहां चेक करें

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

अमेरिका में खटिया कितने की मिलती है? जानकर दंग रह जाएंगे
Viral Video: भारतीय युवक का दावा- भारत में लीव के लिए भीख मांगनी पड़ती है, सिंगापुर में बस ईमेल