
BPSC 70th Mains Exam Schedule Out: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं मुख्य परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए अगला महत्वपूर्ण चरण है, जिन्होंने प्रारंभिक परीक्षा सफलतापूर्वक पास कर ली है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर परीक्षा से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। BPSC 70वीं मुख्य परीक्षा का आयोजन अप्रैल 2025 में किया जाएगा। परीक्षा कई चरणों में होगी, जिसमें लिखित परीक्षा और साक्षात्कार (इंटरव्यू) शामिल हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 2670 पदों को भरा जाएगा। अगर आप इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, तो 21 फरवरी 2025 से 17 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी और आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार निर्धारित किया गया है। जानिए BPSC 70वीं मुख्य परीक्षा के शेड्यूल, आवेदन प्रक्रिया, शुल्क और मेरिट लिस्ट से जुड़ी हर जरूरी जानकारी।
BPSC 70वीं मुख्य परीक्षा अप्रैल 2025 में चार दिनों तक आयोजित होगी। परीक्षा दो शिफ्टों में भी होगी, जिसका पूरा शेड्यूल इस प्रकार है:
BPSC 70वीं मुख्य परीक्षा: आवेदन प्रक्रिया और इंपोर्टेंट डेट्स
BPSC 70th Mains Exam Official Notice
BPSC 70th Mains Exam Detailed Notification
ये भी पढ़ें- CBSE बोर्ड एग्जाम में बड़ा बदलाव: 2026 से साल में 2 बार बोर्ड परीक्षा कराने की तैयारी, जानिए पूरा प्लान
BPSC 70वीं परीक्षा के माध्यम से विभिन्न विभागों में कुल 2670 पदों पर भर्ती की जाएगी। BPSC 70वीं मुख्य परीक्षा से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।
ये भी पढ़ें- BPSC 70वीं परीक्षा: विवादों के बीच आयोग ने शुरू की मुख्य परीक्षा की तैयारी, डेट की घोषणा जल्द