बिहार ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर्स भर्ती के लिए आवेदन 1 मार्च से, उम्र सीमा 42 साल, योग्यता, फीस जानें

Published : Feb 24, 2024, 01:37 PM ISTUpdated : Feb 24, 2024, 04:11 PM IST
BPSC recruitment 2024

सार

बीपीएससी ने बिहार में ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर के 318 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू होकर 21 मार्च को समाप्त होगी।

BPSC recruitment 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने कृषि विभाग, सरकार के तहत हॉर्टिकल्चर डायरेक्टर में ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू होगी और एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट 21 मार्च है। उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बीपीएससी भर्ती 2024 वैकेंसी डिटेल

यह भर्ती प्रक्रिया एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट, बिहार सरकार के तहत हॉर्टिकल्चर डायरेक्टर में ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर की 318 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है।

बीपीएससी भर्ती 2024 आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए और अनारक्षित पुरुषों के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए। पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष एवं महिलाओं तथा अनारक्षित महिलाओं के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष है। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 42 वर्ष है।

बीपीएससी भर्ती 2024 आवेदन शुल्क

एससी/एसटी/महिला/पीडब्ल्यूडी कैटेगरी से संबंधित उम्मीदवारों को ₹200 का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को ₹750 का भुगतान करना होगा।

बीपीएससी भर्ती 2024: आवेदन कैसे करें

  • ऑफिशियल वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट बिहार सरकार के तहत हॉर्टिकल्चर डायरेक्टर में ब्लॉक हॉर्टिकल्चरऑफिसर के पोस्ट के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • सभी जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • फॉर्म चेक और डाउनलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए कंफर्मेशन पेज का एक प्रिंटआउट ले कर सुरक्षित रखें।
  • उम्मीदवार डिटेल नोटिफिकेशन नीचे चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

दुनिया का सबसे लंबा नाम वाला शहर, 168 अक्षरों से बना, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज, जानिए

बाजयू रवींद्रन कौन हैं? Byjus संस्थापक CEO कंपनी से क्यों हटाये गये

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

जॉब इंटरव्यू में HR पूछता है ये टॉप 7 सवाल, जानिए कैसे दें सटीक जवाब
Sarkari Naukri Update: चार राज्यों में निकली 6410 सरकारी नौकरियां, सैलरी 92 हजार तक