इस साल बिहार बोर्ड 12वीं में कुल 13.18 लाख छात्र-छात्राओं ने एग्जाम दिया है। इसमें साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम के स्टूडेंट्स हैं। थोड़ी देर में शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर रिजल्ट की घोषणा करेंगे। इसकी जानकारी बोर्ड्स की तरफ से दी गई है।
करियर डेस्क : बिहार बोर्ड 12वीं के 13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो गया है। आज दोपहर 2 बजे रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर रिजल्ट जारी करेंगे। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि दोपहर दो बजे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मुख्य भवन के सभागार में रिजल्ट जारी किया जाएगा। इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे..
12वीं के रिजल्ट इन वेबसाइट्स से चेक करें
biharboardonline.bihar.gov.in.
inter23.biharboardonline.com
secondary.biharboardonline.com
results.biharboardonline.com
टॉपर्स वैरिफिकेशन का काम पूरा
बता दें कि रिजल्ट में पारदर्शिता बनाने के लिए 14 मार्च, 2023 से टॉपर्स का वेरिफिकेशन चल रहा था। 18 मार्च, शनिवार को यह काम पूरा हो गया। 90 प्रतिशत के आसपास या उससे ज्यादा अंक पाने वाले कुल 400 टॉपर्स को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के दफ्तर बुलाया गया और उनका वैरिफिकेशन किया गया। इन छात्र-छात्राओं से सब्जेक्ट्स से संबंधित कुछ सवाल पूछे गए। सभी विषयों के टीचर्स भी मौजूद थे। स्टूडेंट्स की राइटिंग को भी मैच कराया गया। बता दें कि साल 2017 से 10वीं-12वीं के रिजल्ट से पहले टॉपर्स या ज्यादा अंक लाने वाले स्टूडेंट्स का वैरिफिकेशन किया जाता है।
बिहार बोर्ड रिजल्ट इस तरह चेक करें
इसे भी पढ़ें
Bihar Class 12th Result 2023 : जानें कितने नंबर पाकर होंगे पास, टॉपर्स की लिस्ट और अन्य डिटेल्स