सार

नीतीश सरकार बिहार बोर्ड के टॉपर्स का सम्मान करेगी। उन्हें लाखों का इनाम भी दिया जाएगा। यह इनाम राज्य में पहली, दूसरी और तीसरी रैंक लाने वालों को मिलेगा। इसमें कैश के साथ लैपटॉप और बहुत कुछ हो सकता है।

करियर डेस्क : बिहार बोर्ड के रिजल्ट (Bihar Board Result 2023) का इंतजार जल्द ही खत्म होने जा रहा है। रिजल्ट का तारीख को लेकर आधिकारिक तौर पर अभी किसी तरह की पुष्टि नहीं की गई है लेकिन कहा जा रहा है कि 20 मार्च, 2023 को 12वीं का रिजल्ट (Bihar Board 12th Result 2023) जारी हो सकता है। छात्र-छात्राएं रिजल्ट आने के बाद BSEB की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे। वहीं, इस बार बोर्ड एग्जाम में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को नीतीश सरकार लाखों का इनाम भी देगी।

मालामाल हो जाएंगे बिहार बोर्ड के टॉपर्स !

बिहार बोर्ड में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को सरकार लाखों का इनाम देगी। बिहार में बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स को एक-एक लाख रुपए का इनाम सरकार की तरफ से दिया जाएगा। इसके साथ ही एक-एक लैपटॉप और किंडल ई-बुक रीडर भी गिफ्ट में मिल सकता है। इन तोहफों की कीमत लाखों रुपए से कहीं ज्यादा है। पहले नंबर पर आने वाले छात्र-छात्राओं को यह इनाम सरकार देगी। वहीं, दूसरे और तीसरे नंबर पर आने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया जाएगा। उनकी राशि 75 हजार और 50 हजार होगी।

कब मिलेगा इनाम

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली इस जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले 12वीं का रिजल्ट आएगा। इसके बाद 10वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा। इन दोनों रिजल्ट के आने के कुछ दिन बार सरकार सम्मान समारोह का आयोजन कर टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर सकती है।

इस तरह चेक करें बिहार बोर्ड का रिजल्ट

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर लिंक BSEB Bihar Board 12th Result 2023 पर क्लिक करें.
  • एक नई लॉगिन विंडो दिखाई देगी.
  • यहां रोलनंबर डालें और एंटर बटन पर दबाएं.
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • इसे चेक करें और डाउनलोड कर लें.
  • भविष्य के लिए इस रिजल्ट का एक प्रिंटआउट भी रख लें.

इसे भी पढ़ें

Bihar Class 12th Result 2023 : जानें कितने नंबर पाकर होंगे पास, टॉपर्स की लिस्ट और अन्य डिटेल्स

 

अब भारत में प्रैक्टिस कर सकेंगे विदेशी वकील, 5 साल का होगा रजिस्ट्रेशन, जानें क्या है नया नियम