बीएसईबी बिहार D.El.Ed एडमिट कार्ड 2024 कल होगा जारी, जानें डाउनलोड करने का तरीका

Published : Mar 22, 2024, 02:51 PM ISTUpdated : Mar 22, 2024, 02:52 PM IST
BSEB Bihar D.El.Ed Admit Card 2024

सार

BSEB बिहार D.El.Ed एडमिट कार्ड 2024 रिलीज की तारीख की घोषणा कर दी गई है। जानिए बिहार D.El.Ed एडमिट कार्ड कब से डाउनलोड कर सकते हैं।

BSEB Bihar D.El.Ed Admit Card 2024: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने BSEB बिहार D.El.Ed एडमिट कार्ड 2024 रिलीज की तारीख की घोषणा कर दी है। डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) एंट्रेंस एग्जाम 2024 का एडमिट कार्ड 23 मार्च 2024 को जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov पर उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होगा।

D.El.Ed परीक्षा 30 मार्च से 28 अप्रैल तक

बिहार D.El.Ed परीक्षा 30 मार्च से 28 अप्रैल, 2024 तक राज्य भर के विभिन्न जिलों में आयोजित की जाएगी जिसमें- पटना, भोजपुर, भागलपुर, सारण (छपरा), सीवान, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया शामिल हैं। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी- पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक।

बीएसईबी बिहार डी.एल.एड एडमिट कार्ड 2024: कैसे डाउनलोड करें

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध BSEB बिहार D.El.Ed एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन डिटेल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवार एडमिट कार्ड चेक कर सकते हैं।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

 

 

एग्जाम पैटर्न

बिहार D.El.Ed परीक्षा कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में 2 घंटे और 30 मिनट के लिए आयोजित की जाएगी जिसमें 120 बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। गलत उत्तरों के लिए कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। अधिक संबंधित डिटेल के लिए उम्मीदवार बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

CUET UG 2024 एड किये गये दो नये सब्जेक्ट, फॉर्म भर चुके कैंडिडेट भी कर सकते हैं बदलाव, जानें

ग्रेसिया मुनोज कौन है, जोमैटो CEO दीपिंदर गोयल की दूसरी पत्नी को जानिए

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

जॉब इंटरव्यू में बदल दी गई योग्यता, युवती ने X पर सुनाई आपबीती, पोस्ट हुआ वायरल
Board Exam 2026: 10वीं मैथ्स में 90+ मार्क्स कैसे लाएं?