बिहार डीएलएड 2024 डमी एडमिट कार्ड जारी, एडिट विंडो भी खुली, समय रहते कर लें सुधार, Direct Link

Published : Feb 22, 2024, 12:57 PM IST
BSEB Bihar DElEd 2024 dummy admit card released

सार

बीएसईबी की ओर से बिहार डीएलएड 2024 डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट deledbihar.in पर लॉग इन करके अपने डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और एप्लीकेशन फॉर्म में जरूरी बदलाव कर सकते हैं।

BSEB Bihar DElEd 2024: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बिहार डीएलएड 2024 के डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। साथ ही डीएलएड एंट्रेस एग्जाम 2024 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो भी ओपन कर दी है। कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट deledbihar.in पर लॉग इन करके अपने डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और एप्लीकेशन फॉर्म में जरूरी बदलाव कर सकते हैं।

इन उम्मीदवारों के डमी एडमिट कार्ड जारी किये

बोर्ड की ओर से कहा गया है कि उन सभी उम्मीदवारों को डमी एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं जिन्होंने सफलतापूर्वक अपने एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दिए हैं और फीस का भुगतान कर दिया है।

22 से 26 फरवरी तक डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

इसमें कहा गया है कि डीएलएड एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए विंडो 22 से 26 फरवरी तक खुली रहेगी। बीएसईबी ने उम्मीदवारों से इस विंडो के दौरान डमी एडमिट कार्ड पर उल्लिखित जानकारी को वेरिफाइड करने और यदि आवश्यक हो तो बदलाव करने के लिए कहा है।

कैटेगरी बदलने के लिए भरनी होगी एक्स्ट्रा फीस

जो उम्मीदवार अपनी कैटेगरी बदलना चाहते हैं उन्हें एक्स्ट्रा फीस का भुगतान करना होगा। बोर्ड ने कहा कि यदि कोई उम्मीदवार इस अतिरिक्त शुल्क का भुगतान नहीं करता है तो ऑरिजनल एडमिट कार्ड नहीं मिलेंगे। बीएसईबी ने बताया है कि एप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव करने के लिए 26 फरवरी की समय सीमा के बाद कोई मौका नहीं दिया जायेगा।

BSEB Bihar DElEd 2024 dummy admit card direct link here

बीएसईबी बिहार डीएलएड डमी एडमिट कार्ड 2024 कैसे डाउनलोड करें

  • सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट deledbihar.in पर जाएं।
  • मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लॉगइन करें।
  • डमी एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड करें।
  • यदि आवश्यक हो तो एप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव करें।

ये भी पढ़ें

एलन मस्क को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार? योग्यता पर उठ रहे सवाल

कितनी है IAS टीना डाबी की सैलरी, जानिए क्या मिलती हैं सुविधाएं

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

जॉब इंटरव्यू में HR पूछता है ये टॉप 7 सवाल, जानिए कैसे दें सटीक जवाब
Sarkari Naukri Update: चार राज्यों में निकली 6410 सरकारी नौकरियां, सैलरी 92 हजार तक