यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं एग्जाम आज से, कितने बजे तक मिलेगी इंट्री, छात्र जान लें जरूरी नियम, हेल्पलाइन नंबर

यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हो रही हैं। छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी की गई है। नकल रहित परीक्षा के लिए पूरी एग्जाम अवधि की वेबकास्टिंग के माध्यम से लाइव निगरानी की जायेगी। एग्जाम डे गाइडलाइन समेत डिटेल जानें

UP Board Exam 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP board exam 2024) 22 फरवरी से हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं शुरू कर रहा है। इस साल परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की जा रही है। पहली शिफ्ट के समय में बदलाव हुआ है, जो अब सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक होगी। वहीं दूसरी पाली दोपहर 2 बजे शुरू होगी और शाम 5:15 बजे समाप्त होगी। यूपी बोर्ड एग्जाम 10वीं और 12वीं के छात्रों को एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी अपने साथ एग्जाम सेंटर पर ले जाना जरूरी है। यूपी बोर्ड एग्जाम की सुरक्षा निगरानी और लाइव मॉनिटरिंग की तैयारी भी पूरी हो चुकी है। आगे चेक करें यूपी बोर्ड एग्जाम डे इंपोर्टेंट गाइडलाइन, हेल्पलाइन नंबर समेत पूरी डिटेल।

एग्जाम देने जा रहे यूपी बोर्ड स्टूडेंट्स इस बात का रखें ध्यान

Latest Videos

यूपी बोर्ड परीक्षा 2024: सुरक्षा निगरानी और लाइव मॉनिटरिंग

यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान उत्तर पुस्तिकाएं और प्रश्नपत्र पहुंचने के बाद परीक्षा केंद्रों पर 24 घंटे लगातार निगरानी रखी जा रही है। इसके अलावा अत्यधिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, प्रश्नपत्र केंद्रों पर डबल-लॉक अलमारी में रखे गये हैं। प्रत्येक केंद्र पर इसके लिए दो स्ट्रांग रूम से बनाये गये हैं। परीक्षा के लिए सेक्टर, जोनल और स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती को अंतिम रूप दे दिया गया है। केंद्रों पर होने वाली परीक्षाओं की शुचिता सुनिश्चित करने के लिए खुफिया तंत्र द्वारा व्यापक निगरानी रखी जाएगी। नकल-मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए, पूरी परीक्षा अवधि की वेबकास्टिंग के माध्यम से लाइव निगरानी की जायेगी।

यूपी बोर्ड परीक्षा 2024: छात्रों के लिए हेल्प डेस्क

बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को साइकोलॉजिकल सहायता प्रदान करने के लिए एक हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। जरूरतमंद छात्र या अभिभावक अपनी चिंताओं के समाधान और सहायता प्राप्त करने के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-180-5311 पर संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी कितने पढ़े-लिखे, कितनी करते हैं कमाई?

फैक्ट्री वर्कर का बेटा जयंती कनानी कैसे बना Crypto Billionaire, जानिए

Share this article
click me!

Latest Videos

पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport