UP Board Exam 2024: यूपी 10वीं, 12वीं बोर्ड एग्जाम आज से, 55 लाख से अधिक छात्र होंगे शामिल, मैट्रिक, इंटर डेटशीट देखें

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से आयोजित हो रही है। इस साल 10वीं बोर्ड और इंटरमीडिएट स्कूल बोर्ड परीक्षाओं में 25 लाख से अधिक छात्र शामिल होंगे। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का टाइम टेबल समेत पूरी डिटेल आगे चेक करें।

UP Board Exam 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी से आयोजित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च तक सभी वर्किंग डे पर आयोजित की जाएंगी। परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित होंगी। पहली शिफ्ट में सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक यूपी बोर्ड परीक्षाएं आयोजित होंगी।

8,265 एग्जाम सेंटर में 55 लाख से अधिक छात्र देंगे परीक्षा

Latest Videos

यूपी बोर्ड सचिव दिव्य कांत शुक्ला के द्वारा शेयर की गई जानकारी के अनुसार यूपी बोर्ड परीक्षाएं राज्य में 8,265 केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। इस साल यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में कुल 55 लाख 25 हजार 308 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

यूपी बोर्ड 10वीं में 29 हजार से अधिक और इंटर में 25 लाख से अधिक छात्र

यूपी 10वीं बोर्ड यानी हाईस्कूल परीक्षा में कुल 15,71,184 लड़के और 13,76,127 लड़कियों सहित 29 लाख 47 हजार 311 छात्र और यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में 14,28,323 लड़के और 11,49,674 लड़कियों सहित लगभग 25 लाख 77 हजार 997 छात्र शामिल होंगे।

UP Board 10th हाईस्कूल Time Table 2024

परीक्षा तिथि सुबह की शिफ्ट (सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक) शाम की शिफ्ट (दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक) आयोजित होगी।

22 फरवरी 2024, गुरुवार

सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक - हिंदी, प्रारंभिक हिंदी

दोपहर 02 बजे से शाम 5.15 बजे तक - कॉमर्स

23 फरवरी 2024, शुक्रवार

सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक - पाली, अरबी, फारसी

दोपहर 02 बजे से शाम 5.15 बजे तक - संगीत गायन

27 फरवरी 2024, मंगलवार

सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक - गणित

दोपहर 02 बजे से शाम 5.15 बजे तक - आटोमोबाइल्स

28 फरवरी 2024, बुधवार

सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक - संस्कृत

दोपहर 02 बजे से शाम 5.15 बजे तक - संगीत वादन

29 फरवरी 2024, गुरुवार

सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक - विज्ञान

दोपहर 02 बजे से शाम 5.15 बजे तक - कृषि

01 मार्च 2024, शुक्रवार

सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक - मानव विज्ञान

दोपहर 02 बजे से शाम 5.15 बजे तक - एन.सी.सी

02 मार्च 2024, शनिवार

सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक - हेल्थ केयर, रिटेल ट्रेडिंग (खुदरा व्यापार)

दोपहर 02 बजे से शाम 5.15 बजे तक - मोबाइल रिपेयर

04 मार्च 2024, सोमवार

सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक - अंग्रेजी

दोपहर 02 बजे से शाम 5.15 बजे तक - सुरक्षा

05 मार्च 2024, मंगलवार

सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक - गृह विज्ञान

दोपहर 02 बजे से शाम 5.15 बजे तक - कंप्यूटर

06 मार्च 2024, मंगलवार

सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक - चित्रकला, रंजनकला

दोपहर 02 बजे से शाम 5.15 बजे तक - आई.टी.आई, आई.टी.ई.एस

07 मार्च 2024, बुधवार

सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक - सामाजिक विज्ञान

दोपहर 02 बजे से शाम 5.15 बजे तक - सिलाई

09 मार्च 2024, शनिवार

सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक - गुजराती, उर्दू,पंजाबी, बंगला,मराठी, असामी, उड़िया, कन्नड़, तमिल, तेलुगू, सिंधी, मलयालम, नेपाली

दोपहर 02 बजे से शाम 5.15 बजे तक - इलेक्ट्रिशियन, आपदा प्रबंधन, सोलर सिस्टम रिपेयर, प्लंबर

UP Board Exam 2024 Class 10th 12th Time Table PDF Download Link

यूपी बोर्ड 2024 कक्षा 12वीं, इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा डेटशीट

पहली पाली सुबह 08:30 बजे से लेकर 11:45 तक होगी

दूसरी पाली दोपहर 02:00 बजे से लेकर 05:15 तक होगी

22 फरवरी 2024

पहली पाली: सैन्य विज्ञान

दूसरी पाली: हिन्दी, सामान्य हिन्दी

23 फरवरी, 2024

पहली पाली: नागरिक शास्त्र

दूसरी पाली: सामान्य आधारिक विषय - (व्यावसायिक वर्ग के लिये), कृषि शस्य विज्ञान (एग्रोनामी) - प्रथम प्रश्नपत्र- (कृषि भाग-1 के लिये), कृषि शस्य विज्ञान (एग्रोनामी) - षष्टम् प्रश्नपत्र- (कृषि भाग-2 के लिये), एन०सी०सी०

27 फरवरी, 2024

पहली पाली: फल एवं खाद्य संरक्षण पाकशास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा, धुलाई तथा रंगाई, बेकिंग तथा कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबन्ध, पुस्तकालय विज्ञान, बहुउद्देशीय स्वास्थ्यकार्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफी, रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, आटोमोबाइल्स, मधुमक्खी पालन, डेरी प्रौद्योगिकी, रेशम कीट पालन, बीजोत्पादन प्रौद्योगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, पौधशाला, भूमि संरक्षण, एकाउन्टेन्सी एवं अंकेक्षण, बैंकिंग, आशुलिपि एवं टंकण, विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्धति, बीमा, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, मुद्रण, कुलाल विज्ञान,, कृत्रिम अंग एवं अवयव तकनीक, इम्ब्राइडरी, हैण्ड ब्लाक प्रिंटिंग एवं वेजिटेबुल डाइंग, धातु शिल्प (मेटल क्राफ्ट), कम्प्यूटर तकनीक एवं मेन्टेनेन्स, घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत एवं रख-रखाव, खुदरा व्यापार, सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग, पर्यटन एवं आतिथ्य, आई०टी० आई०टी०ई०एस०, हेल्थ केयर - प्रथम प्रश्नपत्र (केवल व्यावसायिक शिक्षा वर्ग आई के लिये)

दूसरी पाली: व्यवसाय अध्ययन- (वाणिज्य वर्ग के लिये), गृह विज्ञान

28 फरवरी, 2024

पहली पाली: अर्थशास्त्र

दूसरी पाली: चित्रकला (आलेखन), चित्रकला (प्रावैधिक), रंजनकला

29 फरवरी, 2024

पहली पाली: पालि, अरबी, फारसी, लेखाशास्त्र - (वाणिज्य वर्ग के लिए)

दूसरी पाली: जीव विज्ञान, गणित

1 मार्च, 2024

पहली पाली: उर्दू, गुजराती, पंजाबी, बांग्ला, मराठी, असमिया, उड़िया, कन्नड़, सिंधी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, नेपाली

दूसरी पाली: मानवविज्ञान

2 मार्च, 2024

पहली पाली: संगीत गायन, संगीत वादन, नृत्यकला

दूसरी पाली: अंग्रेजी

4 मार्च, 2024

पहली पाली: कंप्यूटर, शस्य विज्ञान(व्यावसायिक), कृषि वनस्पति विज्ञान- II पेपर (कृषि भाग -1 के लिए), कृषि अर्थशास्त्र VII पेपर (कृषि भाग -2 के लिए)

दूसरी पाली: भौतिकी, मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र, तर्कशास्त्र,

5 मार्च 2024

पहली पाली: फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा, धुलाई तथा रंगाई, बेकिंग तथा कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबन्ध, पुस्तकालय विज्ञान, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफी, रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, आटोमोबाइल्स, मधुमक्खी पालन, डेरी प्रौद्योगिकी, रेशम बीजोत्पादन प्रौद्योगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, संरक्षण, एकाउन्टेन्सी एवं अंकेक्षण, बैंकिंग, टंकण, विपणन तथा विक्रय कला, कीट पालन, पौधशाला, भूमि आशुलिपि एवं सचिवीय पद्धति, बीमा, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, मुद्रण, कुलाल विज्ञान, कृत्रिम अंग एवं अवयव तकनीक, इम्ब्राइडरी, हैण्ड ब्लाक प्रिंटिंग एवं वेजिटेबुल डाइंग, धातु शिल्प (मेटल क्राफ्ट), कम्प्यूटर तकनीक एवं मेन्टेनेन्स, घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत एवं रखरखाव, खुदरा व्यापार, सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग, पर्यटन एवं आतिथ्य, आई०टी०आई०टी०ई०एस०, हेल्थ केयर - द्वितीय प्रश्नपत्र (केवल व्यावसायिक शिक्षा वर्ग आई के लिये)

दूसरी पाली: भूगोल, कृषि भौतिकी एवं जलवायु विज्ञान-तृतीय प्रश्न पत्र (कृषि भाग-1 के लिये), कृषि जन्तुविज्ञान-अष्ठम् प्रश्न पत्र (कृषि भाग-2 के लिये)

6 मार्च, 2024

पहली पाली: काष्ठ शिल्प, ग्रन्थ शिल्प, सिलाई शिल्प, फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा, धुलाई तथा रंगाई, बेकिंग तथा कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबन्ध, पुस्तकालय विज्ञान, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफी, रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, आटोमोबाइल्स, मधुमक्खी पालन, डेरी प्रौद्योगिकी, रेशम कीट पालन, बीजोत्पादन प्रौद्योगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, पौधशाला, भूमि संरक्षण, एकाउन्टेन्सी एवं अंकेक्षण, बैंकिंग, आशुलिपि एवं टंकण, विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्धति, बीमा, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, मुद्रण, कुलाल विज्ञान, कृत्रिम अंग एवं अवयव तकनीक, इम्ब्राइडरी, हैण्ड ब्लाक प्रिंटिंग एवं वेजिटेबुल डाइंग, धातु शिल्प (मेटल क्राफ्ट), कम्प्यूटर तकनीक एवं मेन्टेनेन्स, घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत एवं रख-रखाव, खुदरा व्यापार, सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग, पर्यटन एवं आतिथ्य, आई०टी० / आई०टी०ई०एस०, हेल्थ केयर - तृतीय प्रश्नपत्र (केवल व्यावसायिक शिक्षा वर्ग आई के लिये)

दूसरी पाली: इतिहास, कृषि अभियंत्रण चतुर्थ प्रश्नपत्र- (कृषि भाग-1 के लिये), कृषि पशुपालन तथा पशु चिकित्सा विज्ञान-नवम् प्रश्नपत्र (कृषि भाग-2 के लिये)

7 मार्च 2024

पहली पाली: फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा, धुलाई तथा रंगाई, बेकिंग तथा कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबन्ध, पुस्तकालय विज्ञान, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफी, रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, आटोमोबाइल्स, मधुमक्खी पालन, डेरी प्रौद्योगिकी, रेशम कीट पालन, बीजोत्पादन प्रौद्योगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, पौधशाला, भूमि संरक्षण, एकाउन्टेन्सी एवं अंकेक्षण, बैंकिंग, आशुलिपि एवं टंकण (हिन्दी), आशुलिपि एवं टंकण (अंग्रेजी), विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्धति, बीमा, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, मुद्रण कृत्रिम अंग एवं अवयव तकनीक, इम्ब्राइडरी, हैण्ड ब्लाक प्रिंटिंग एवं वेजिटेबुल डाइंग, धातुशिल्प (मेटल क्राफ्ट-अलौह), धातु शिल्प (मेटल क्राफ्ट-नक्काशी), कम्प्यूटर तकनीक एवं मेन्टेनेन्स, घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत एवं रख-रखाव, खुदरा व्यापार, सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग, पर्यटन एवं आतिथ्य, आई०टी० /आई०टी०ई०एस०, हेल्थ केयर-चतुर्थ प्रश्नपत्र (केवल व्यावसायिक शिक्षा वर्ग आई के लिये)

दूसरी पाली: रसायन विज्ञान, समाज शास्त्र

9 मार्च 2024

पहली पाली: फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा, धुलाई तथा रंगाई, बेकिंग तथा कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबन्ध, पुस्तकालय विज्ञान, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफी, रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, आटोमोबाइल्स, मधुमक्खी पालन, डेरी प्रौद्योगिकी, रेशम कीट पालन, बीजोत्पादन प्रौद्योगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, पौधशाला, भूमि संरक्षण, एकाउन्टेन्सी एवं अंकेक्षण, बैंकिंग, आशुलिपि एवं टंकण (हिन्दी), आशुलिपि एवं टंकण (अंग्रेजी), विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्धति, बीमा, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, इम्ब्राइडरी, हैण्ड ब्लाक प्रिंटिंग एवं वेजिटेबुल डाइंग, धातु शिल्प (मेटल क्राफ्ट) (अलौह), धातु शिल्प (मेटल क्राफ्ट) (नक्काशी), कम्प्यूटर तकनीक एवं मेन्टेनेन्स, घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत एवं रख-रखाव, खुदरा व्यापार, सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग, पर्यटन एवं आतिथ्य आई०टी०/ आई०टी०ई०एस०, हेल्थ केयर - पंचम् प्रश्नपत्र (केवल व्यवसायिक शिक्षा वर्ग आई के लिये)

दूसरी पाली: संस्कृत, कृषि गणित तथा प्रारम्भिक सांख्यिकी-पंचम् प्रश्नपत्र (कृषि भाग-1 के लिये), कृषि रसायन विज्ञान-दशम् प्रश्नपत्र (कृषि भाग-2 के लिये)

ये भी पढ़ें

NEET UG 2024, विदेश में बनाये गये 14 नये एग्जाम सेंटर, रजिस्ट्रेशन कर चुके कैंडिडेट करें ये काम

BPSC असिस्टेंट आर्किटेक्ट भर्ती के लिए आवेदन शुरू, उम्र सीमा 42 साल, योग्यता, फीस समेत डिटेल चेक करें

Share this article
click me!

Latest Videos

पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport