BSEB Bihar STET answer key released: बीएसईबी ने एसटीईटी 2023 पेपर की आंसर की जारी कर दी है। यदि कोई आपत्ति हो तो आंसर की पर उम्मीदवार ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैं और सबमिट कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए bsebstet.com पर जाएं।
BSEB Bihar STET answer key released: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा या STET 2023 के बचे हुए पेपर की आंसर की जारी कर दी है। उम्मीदवार bsebstet.com पर जाकर इसे देख सकते हैं। इन आंसर की में कोई त्रुटि पाए जाने पर उम्मीदवार इसपर आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं। आंसर की बचे हुए 4 पेपर के लिए जारी की गई है।
BSEB Bihar STET answer key released: इन पेपरों के लिए आंसर की जारी की गई हैं
1. फिजिक्स (214)
2. पॉलिटिकल साइंस (219)
3. सोसियोलॉजी (220)
4. होम साइंस (224)
BSEB Bihar STET answer key released: 20 सितंबर शाम 4 बजे तक आपत्ति दर्ज करने का मौका
bsebstet.com/Grievance/login और ₹50 के शुल्क के भुगतान के साथ 20 सितंबर को शाम 4 बजे तक अपनी आपत्तियां दर्ज किये जा सकते हैं। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग से किया जा सकता है।
बीएसईबी एसटीईटी आंसर की 2023 कैसे चेक करें ?
इसके बाद परीक्षा के नतीजे घोषित किये जायेंगे. उम्मीदवारों को नियमित अपडेट के लिए एसटीईटी वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।
Bihar STET result 2023: रिजल्ट कब, कहां, कैसे चेक करें
बीएसईबी जल्द ही एसटीईटी 2023 रिजल्ट की घोषणा करेगा। रिजल्ट की घोषणा होने के बाद कैंडिडेट www.bsebstet.com पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। बता दें कि बिहार बोर्ड ने एसटीईटी परीक्षा 4 सितंबर से 15 सितंबर के बीच दो सत्रों में आयोजित की थी। आगे आसान स्टेप्स में समझें रिजल्ट चेक करने का तरीका-
ये भी पढ़ें
NTA Exam Calendar 2024 Released: जेईई मेन, नीट, सीयूईटी, यूजीसी नेट एग्जाम की डेट यहां चेक करें
IBPS Clerk 2023: क्लर्क मेन्स एग्जाम 7 अक्टूबर को, इंपोर्टेंट गाइडलाइन जारी, कब आयेगा एडमिट कार्ड ?
कोचिंग, IIT में एडमिशन, फिर पढ़ाई छोड़ी,आज इस वजह से फेमस है यह बिहारी