IBPS Clerk 2023: क्लर्क मेन्स एग्जाम 7 अक्टूबर को, इंपोर्टेंट गाइडलाइन जारी, कब आयेगा एडमिट कार्ड ?

Published : Sep 19, 2023, 01:16 PM IST
IBPS Clerk Mains 2023

सार

IBPS Clerk 2023: आईबीपीएस ने एक नोटिफिकेशन जारी की है जिसमें क्लर्क मुख्य परीक्षा के लिए जरूरी दिशा- निर्देश दिये गये हैं। डिटेल आगे चेक करें।

IBPS Clerk 2023: संस्थान ने सोमवार को ibps.in पर प्रीलिम्स स्कोरकार्ड जारी करने के बाद कहा है कि आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2023 की मुख्य परीक्षा 7 अक्टूबर को आयोजित होने की संभावना है। आईबीपीएस ने एक नोटिफिकेशन भी जारी की है जिसमें मुख्य परीक्षा के लिए दिशा- निर्देश दिये गये हैं। डिटेल आगे पढ़ें।

  • प्रीलिम्स का एडमिट कार्ड/कॉल लेटर परीक्षा के दौरान एकत्र नहीं किया गया था और उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के समय आईडी प्रूफ और मुख्य परीक्षा कॉल लेटर की कॉपी, इंफॉरमेशन हैंडआउट पर उल्लिखित डॉक्यूमेंट के साथ प्रमाणित एडमिट कार्ड लाना होगा।
  • कॉल लेटर, एटेंडेंस शीट और प्रस्तुत दस्तावेजों पर उल्लिखित जानकारी के अनुसार उम्मीदवार की पहचान सत्यापित की जाएगी। यदि पहचान संदेह में है, तो उसे परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जा सकती है।
  • राशन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस को आईडी प्रूफ के रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा। उम्मीदवारों का बायोमेट्रिक डेटा और फोटो भी लिया जाएगा।
  • अभ्यर्थियों से कहा गया है कि वे परीक्षा हॉल में कोई भी प्रतिबंधित वस्तु नहीं ले जाएं। इसके अलावा, परीक्षा में किसी भी तरह के दुर्व्यवहार के कारण आईबीपीएस द्वारा आयोजित आगे की परीक्षाओं से उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है या अयोग्य ठहराया जा सकता है।

IBPS Clerk 2023: जारी हो चुका है प्रारंभिक परीक्षा स्कोरकार्ड

बता दें कि इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (आईबीपीएस) ने सीआरपी आरआरबी क्लर्क XIII की ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा के स्कोरकार्ड पहले ही जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा की मार्कशीट ibps.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

IBPS Clerk 2023: कब हुई थी प्रारंभिक परीक्षा ?

आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा अगस्त में आयोजित की गई थी और परिणाम इस महीने की शुरुआत में घोषित किए गए थे। जिसके बाद सभी अभ्यर्थियों को स्कोरकार्ड उपलब्ध कराये जा रहे हैं।

IBPS Clerk 2023: नेक्सट स्टेप क्या ?

भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण में, योग्य उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे जो 7 अक्टूबर को आयोजित होने की संभावना है। आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड का इंतजार है।

ये भी पढ़ें

कोचिंग, IIT में एडमिशन, फिर पढ़ाई छोड़ी,आज इस वजह से फेमस है यह बिहारी

ये हैं 100 करोड़ का पैकेज हासिल करने वाले IIT छात्र की PhD पत्नी

अकाउंटिंग में करियर है अवसरों का खजाना, जानें कैसे

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

SSC GD Constable Salary 2026: चयनित होने पर मंथली सैलरी कितनी मिलेगी?
CBSE 10th Board Exam 2026: सेक्शन मिक्स किया तो मार्क्स नहीं, बोर्ड ने बताए 5 बड़े नियम