CAT 2023 रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज, iimcat.ac.in पर जल्दी करें आवेदन

Published : Sep 19, 2023, 10:12 AM ISTUpdated : Sep 20, 2023, 10:37 AM IST
CAT 2023 registration last date

सार

CAT 2023 एक्सटेंडेड रजिस्ट्रेशन विंडो आज, यानी 20 सितंबर को बंद हो जाएगी। इच्छुक कैंडिडेट iimcat.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं। डिटेल जानने के लिए आगे पढ़ें।

कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2023 के लिए आवेदन करने की एक्सटेंडेड विंडो आज, 20 सितंबर को बंद हो जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक बी-स्कूल एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन नहीं किया है, वे iimcat.ac.in पर अपना फॉर्म जमा कर सकते हैं। आवेदन कल शाम 5 बजे तक भरे जा सकेंगे। लेटेस्ट ऑफिशियल विंडो में कहा गया है कि विंडो बंद होने के बाद कोई और अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा।

CAT 2023: फॉर्म कर सकेंगे एडिट

रजिस्ट्रेशन विंडो बंद होने के बाद, यदि आवश्यक हो तो उम्मीदवार आवेदन पत्र में निम्नलिखित फील्ड को एडिट कर सकेंगे।

(i) फोटोग्राफ

(ii) सिग्नेचर

(iii) टेस्ट सिटी प्रेफरेंस

CAT 2023: नोटिफिकेशन में क्या कहा गया

नोटिफिकेशन में कहा गया है कि “रजिस्ट्रेशन विंडो बंद होने के बाद, रजिस्टर्ड आवेदकों को एक बहुत शॉर्ट एडिट विंडो उपलब्ध कराई जाएगी। यह विकल्प केवल उन उम्मीदवारों के लिए मान्य होगा जिन्होंने रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान किया है और निर्दिष्ट समय सीमा के भीतर कैट 2023 के लिए सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कराया है। ” एंट्रेस एग्जाम छह नवंबर को होनी है।

CAT 2023: योग्यता

50 प्रतिशत मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन डिग्री या इसके समकक्ष सीजीपीए वाले उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंकों की आवश्यकता 45 प्रतिशत है।

CAT 2023: आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ₹1,200 और अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए ₹2,400 है।

CAT 2023 Result: रिजल्ट कब आयेगा ?

CAT 2023 का परिणाम जनवरी 2024 के दूसरे सप्ताह तक आने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें

IIT कानपुर ने शुरू किये 4 नये ऑनलाइन पीजी कोर्स, बिना गेट इन्हें मिलेगा एडमिशन

बहुत ही रोचक है पुराने संसद भवन का इतिहास, जानें मुख्य बातें

भव्य संविधान कक्ष, शानदार इंटीरियर... नये संसद भवन की खास बातें

Bihar ITI Trade Instructor की 1279 वैकेंसी, 19 सितंबर से आवेदन

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

जॉब इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ये 7 सवाल, जानिए कैसे दें परफेक्ट जवाब
UPSC Interview GK 2025: रविवार को छुट्टी क्यों मिलती है?