CTET 2023 आंसर की पर आपत्तियां उठाने के लिए लास्ट डेट आज, जानें कब आयेगा रिजल्ट ?

Published : Sep 18, 2023, 11:31 AM IST
CTET 2023 answer key

सार

CTET 2023: उम्मीदवार प्रिलिमनरी आंसर की पर ऑब्जेक्शन ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in के माध्यम से दर्ज कर सकते हैं। आपत्तियां उठाने का आज अंतिम दिन है। तय समय पर विंडो बंद कर दिया जायेगा।

CTET 2023: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 2023 की आंसर की पर आपत्तियां उठाने के लिए विंडो आज, 18 सितंबर को बंद हो जाएगी। उम्मीदवार प्रिलिमनरी आंसर की पर अपनी प्रतिक्रिया परीक्षा वेबसाइट ctet.nic.in के माध्यम से भेज सकते हैं। आंसर की को चैलेंज देने के लिए प्रति क्वेश्चन ₹1,000 का नॉन रिफंडेबल फीस भरना होगा।

CTET 2023: आज रात इस समय तक आंसर की पर आपत्तियां उठाने का मौका

सीटीईटी आंसर की के साथ जारी नोटिफिकेशन में स्पष्ट कहा गया था कि उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://ctet.nic.in/ पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से 18 जुलाई (रात 11.59 बजे तक) तक आंसर की को चुनौती दे सकते हैं। इसके लिए हर प्रश्न के लिए 1000 रुपये क्रेडिट/डेबिट कार्ड के माध्यम से जमा करना आवश्यक है। एक बार भुगतान किया गया शुल्क वापस नहीं किया जाएगा।

CTET 2023: ऑब्जेक्शन सही पाये जाने पर वापस कर दिये जायेंगे पैसे

हालांकि, बोर्ड की ओर से यह भी कहा गया है कि स्वीकार की गई चुनौतियों के मामले में शुल्क वापस कर दिया जाएगा। यदि कोई रिफंड हो तो संबंधित क्रेडिट/डेबिट कार्ड अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांसफर किया जाएगा, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने क्रेडिट/डेबिट कार्ड से भुगतान करें। चुनौतियों पर बोर्ड का निर्णय अंतिम होगा और आगे किसी तरह के कम्युनिकेशन पर विचार नहीं किया जाएगा।

CTET 2023: रिजल्ट कब आयेगा ?

आपत्तियों की समीक्षा के बाद CTET 2023 की फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी। जैसा कि सीटीईटी अगस्त 2023 के सूचना बुलेटिन में बताया गया है, परीक्षा का रिजल्ट सितंबर के अंत तक घोषित होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें

UP NEET PG counselling 2023 मॉप अप राउंड रजिस्ट्रेशन आज से, upneet.gov.in पर कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

HPCL Recruitment 2023: इंजीनियर व अन्य वैकेंसी के लिए आवेदन करने का आज अंतिम मौका, डायरेक्ट लिंक

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए