
IIT Kanpur Launches New Postgraduate Courses: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर (आईआईटी-कानपुर) ने चार नए ऑनलाइन पोस्ट ग्रेजुएट शुरू किए हैं। जिसमें डिजिटल युग में बिजनेस लीडरशिप, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग, रिन्यूएबल एनर्जी एंड ई-मोबिलिटी, क्लाइमेंट फाइनेंस और सस्टेनेबिलिटी हैं। वर्किंग प्रोफेशनल्स को इन कोर्सेज में एडमिशन के लिए GATE स्कोर की आवश्यकता नहीं होगी। इच्छुक उम्मीदवार 24 सितंबर, 2023 तक emasters.iitk.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं। कक्षाएं जनवरी 2024 में शुरू होंगी।
इन कोर्स में भी एडमिशन के लिए कर सकते हैं आवेदन
बिजनेस एनालिटिक्स और डेटा साइंस, फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, बिजनेस फाइनेंस, फाइनेंशियल एनालिसिस, पब्लिक पॉलिसी, नेक्सट जेनरेशन वायरलेस टेक्नोलॉजी, साइबर सिक्योरिटी और मैनेजमेंट, इकोनॉमिक्स और पावर सेक्टर के रेगुलेशन में नए प्रोग्राम के लिए भी आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं।
क्लाइमेट फाइनेंस एंड सस्टेनेबिलिटी कोर्स
आईआईटी-कानपुर में क्लाइमेट फाइनेंस एंड सस्टेनेबिलिटी कोर्स फाइनेंशियल स्ट्रेटजी और सस्टेनेबल एफर्ट के बीच महत्वपूर्ण संबंध की गहन समझ प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। कोर्स का उद्देश्य प्रोफेशनल्स को सस्टेनेबल बिजनेस (sustainable business ) और क्लाइमेट फाइनेंस की जटिल दुनिया की गहरी जानकारी और क्षमताएं देना है।
रिन्यूएबल एनर्जी एंड ई-मोबिलिटी
रिन्यूएबल एनर्जी एंड ई-मोबिलिटी प्रोग्राम का उद्देश्य रिन्यूएबल एनर्जी में विशेषज्ञता वाले प्रोफेशनल्स को सशक्त बनाना है। यह पाठ्यक्रम प्रतिभागियों को सस्टेनेबल एनर्जी सिस्टम और ई-मोबिलिटी टेक्नोलॉजी की गहन समझ देने के लिए डिजाइन किया गया है। प्रतिभागियों को रिन्यूएबल एनर्जी के सिद्धांत और वास्तविक दुनिया की परिस्थितियों में उनका अभ्यास सिखाया जाएगा।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग
इस कोर्स के तहत छात्र आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग में एक्सपरटाइज हासिल करेंगे। प्रैक्टिकल एप्लीकेशंस में एआई और एमएल का उपयोग विभिन्न परियोजनाओं और केस स्टडीज के माध्यम से छात्रों को सिखाया जाएगा। यह प्रैक्टिस विश्लेषणात्मक और प्रॉब्लम सॉल्विंग क्षमताओं में सुधार करेगा, स्नातकों को कार्यस्थल में समस्याओं का सामना करने के लिए तैयार करेगा।
डिजिटल युग में बिजनेस लीडरशिप
इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य भावी पेशेवरों को समकालीन ऑक्यूपेशनल मोबिलिटी की गहन समझ से लैस करना है। यह उन्हें कॉर्पोरेट परिदृश्य की जटिलताओं पर सफलतापूर्वक बातचीत करने के लिए जरूरी नॉलेज और कैपिसिटी से प्रदान करता है।
इन पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेने के लिए पात्रता
ये भी पढ़ें
बहुत ही रोचक है पुराने संसद भवन का इतिहास, जानें मुख्य बातें
भव्य संविधान कक्ष, शानदार इंटीरियर... नये संसद भवन की खास बातें
Bihar ITI Trade Instructor की 1279 वैकेंसी, 19 सितंबर से आवेदन
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi