बायजू रवींद्रन ने बताया, कैसे ब्रायन लारा बने उनके सबसे बड़े मोटिवेशनल टीचर

Published : Sep 05, 2025, 02:39 PM IST
Byju Raveendran Teachers Day 2025

सार

Byju Raveendran Motivational Post: टीचर्स डे 2025 पर बायजू रवींद्रन ने एक पोस्ट शेयर कर बताया कि कैसे क्रिकेट ही उनके लिए पहला क्लासरूम बना और ब्रायन लारा से उन्हें जिंदगी की 5 बड़ी सीख मिली। जानिए उनके मोटिवेशनल पोस्ट की खास बातें।

Byju Raveendran Teachers Day 2025: शिक्षक सिर्फ स्कूल या कॉलेज की क्लास में ही नहीं मिलते। कभी-कभी जिंदगी हमें ऐसे टीचर देती है, जो किताबों से नहीं बल्कि अपने खेल, मेहनत और जज्बे से सिखाते हैं। टीचर्स डे 2025 पर ये बातें कहीं बायजूस के बायजू रवींद्रन ने, उन्होंने linkedin पर एक पोस्ट शेयर की है और उसमें बताया है कि कैसे अपने बचपन के दिनों में उन्होंने सबसे बड़ी सीख किताबों से नहीं, बल्कि क्रिकेट के मैदान से ली। उन्होंने लिखा- मुझे याद आता है कि मेरे लिए सबसे पहला बड़ा टीचर कोई स्कूल का मास्टर नहीं, बल्कि क्रिकेट का एक खिलाड़ी था, ब्रायन चार्ल्स लारा।

क्रिकेट था मेरा पहला क्लासरूम

बायजू रवींद्रन ने लिखा- मैं केरल के एक छोटे से गांव में बड़ा हो रहा था। वहां मेरे लिए क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं, बल्कि पढ़ाई की तरह था। यहां तक कि मैंने इंग्लिश बोलना भी क्रिकेट कमेंट्री सुन-सुनकर सीखा। उन दिनों जिन खिलाड़ियों को मैं सबसे ज्यादा देखता था, उनमें लारा मेरे पहले हीरो बने। इतना कि मेरा पहला ईमेल आईडी ही था- ByjuLara@yahoo.com जानिए कैसे बायजू रवींद्रन ने ब्रायन चार्ल्स लारा से मिली 5 सबसे बड़ी लाइफ लेसन्स के बारे में बताया।

लारा से मिली सबसे बड़ी सीख: प्रैक्टिस से सब मुमकिन

लारा का बैटिंग स्टाइल बाकी बल्लेबाजों से बिल्कुल अलग था। उनका हाई बैकलिफ्ट कई लोगों को रिस्की लगता था। लेकिन उसी स्टाइल से उन्होंने वो रिकॉर्ड बनाए, जिन पर आज भी यकीन करना मुश्किल है- 375, 400 नॉट आउट और 501 रन। उन्होंने सिखाया कि अगर लगातार मेहनत और प्रैक्टिस करो, तो कोई भी स्किल सीखी जा सकती है।

धैर्य और सही प्लानिंग ही असली ताकत

लारा को हमेशा पता रहता था कि कब मैच बराबरी का है और कब वो पूरी तरह कंट्रोल में हैं। उन्होंने दिखाया कि जीत सिर्फ टैलेंट से नहीं, बल्कि धैर्य, प्लानिंग और एडजस्ट करने की क्षमता से मिलती है।

रिकॉर्ड्स से सीख: हार नहीं माननी है

1994 में लारा ने 766 मिनट तक बैटिंग करके इंग्लैंड के खिलाफ 375 रन बना कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। करीब दस साल बाद मैथ्यू हेडन ने 380 रन बनाकर ये रिकॉर्ड तोड़ा। सबको लगा ये मार्क अब सालों तक रहेगा। लेकिन सिर्फ छह महीने बाद, लारा ने उसी ग्राउंड और उसी टीम के खिलाफ 400 रन जड़ दिए। वो आज भी दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने खोया हुआ वर्ल्ड रिकॉर्ड दोबारा हासिल किया। इससे मिली सबसे बड़ी सीख यह है कि अगर आप सच में कुछ चाहते हो, तो रास्ता खुद निकल आएगा।

गलतियों से भी सीख मिलती है

लारा हमेशा परफेक्ट नहीं थे। उनका फॉर्म कभी-कभी गिर जाता, कप्तानी भी मजबूत नहीं थी। लेकिन उन्होंने सिखाया कि महानता का मतलब है, हर असफलता के बाद और ज्यादा मजबूती से वापसी करना।

पढ़ाई और खेल दोनों को खूबसूरत बनाना चाहिए

लारा ने बैटिंग को खूबसूरत बनाया। उनकी पारियां सिर्फ रन बनाने की मशीन नहीं थीं, बल्कि एक कला की तरह थीं। उन्होंने मुझे सिखाया कि पढ़ाई भी ऐसी होनी चाहिए, जो प्रेरणा दे, डराए नहीं।

ये भी पढ़ें- Teachers Day 2025: भारत के टॉप 10 शिक्षक, जिन्होंने हमेशा के लिए बदल दी शिक्षा की तस्वीर

असली टीचर वही है जो नजरिया बदल दे

आज जब हम टीचर्स डे 2025 मना रहे हैं, तो यही बात याद आती है कि असली टीचर वही होता है, जो हमें नई नजर से दुनिया को देखने की ताकत दे। चाहे वो क्लासरूम में बैठा हो या क्रिकेट के मैदान पर। हैप्पी टीचर्स डे 2025 उन सभी को, जो हमें मुश्किल वक्त में भी आगे बढ़ने का हौसला देते हैं।

ये भी पढ़ें- Teachers Day 2025: भारत के महान शिक्षकों की 10 अनमोल किताबें, सबको पढ़नी चाहिए

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

UP Board Model Paper 2026: उत्तर प्रदेश 10वीं परीक्षा में बड़ा बदलाव, जानिए अब सवाल कैसे आएंगे?
कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां