CA May exams 2024 postponed: लोकसभा चुनाव की वजह से सीए की मई में होने वाली सारी परीक्षाएं रद्द, 19 मार्च को जारी होगा नया शेड्यूल

Published : Mar 16, 2024, 08:10 PM ISTUpdated : Mar 16, 2024, 11:47 PM IST
ICAI CA May June Exam 2024 datesheet

सार

ICAI ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के ऐलान की वजह से मई में होने वाली परीक्षाओं को पोस्टपोन कर दिया गया है। अब नए सिरे से 19 मार्च को रिवाइज्ड शेड्यूल जारी किया जाएगा।

CA May exams 2024 postponed: सीए की मई 2024 में होने वाली परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए आईसीएआई ने मई में होने वाली परीक्षाओं को पोस्टपोन कर दिया है। देशभर में सीए की परीक्षा आयोजित करने वाली अथॉरिटी ICAI ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के ऐलान की वजह से मई में होने वाली परीक्षाओं को पोस्टपोन कर दिया गया है। अब नए सिरे से 19 मार्च को रिवाइज्ड शेड्यूल जारी किया जाएगा।

सात चरणों में होंगे चुनाव, चार जून को एक साथ रिजल्ट

देश में लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में कराए जाने का ऐलान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने किया। चार जून को देशभर में एक साथ रिजल्ट आएंगे। इलेक्शन कमीशन के अनुसार, पहली जून को अंतिम चरण के चुनाव की वोटिंग समाप्त होगी। वोटिंग की शुरूआत 19 अप्रैल से होगी और पहली जून को खत्म होगी। चार जून को काउंटिंग होगी।

उधर, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने बताया कि चुनाव के बीच में सीए मई 2024 की परीक्षा भी शेड्यूल कर दी गई थी। चुनाव के बीच में परीक्षाएं होने की वजह से उनको रद्द कर नए सिरे से शेड्यूल जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 19 मार्च को सीए की मई में होने वाली परीक्षा का नया शेड्यूल जारी किया जाएगा। पहले ही आईसीएआई ने बताया था कि अगर लोकसभा चुनाव के दौरान सीए की परीक्षाएं शेड्यूल हो गईं तो उनको फिर से रिशेड्यूल किया जाएगा।

पूर्व की परीक्षाएं इन तारीखों को थी शेड्यूल

मई में होने वाली सीए की परीक्षाओं का पूर्व का शेड्यूल मई से शुरू था। ग्रुप 1 की परीक्षा 3 मई, 4 मई और 7 मई को होना था जबकि ग्रुप 2 की परीक्षाएं मई 9, मई 11 और मई 13 को होनी थी। सीए फाइनल ग्रुप 1 की परीक्षा 2 मई, 4 मई और 6 मई को थीं। जबकि सीए ग्रुप 2 की परीक्षाएं 8 मई, 10 मई और 12 मई को थीं। आईसीएआई सीए फाउंडेशन 20, 22, 24 और 25 जून 2024 को तय थीं। लेकिन अब नई तारीखों पर सारी परीक्षाएं कराई जाएंगी।

यह भी पढ़ें:

लोकसभा चुनावों में बैंक अधिकारी रखेंगे आपके खातों पर नजर, अगर संदिग्ध ट्रांजैक्शन हुआ तो दरवाजे पर आएगी फोर्स

PREV

Recommended Stories

Sarkari Naukri 2025: दिसंबर में आवेदन के लिए खुले टॉप 5 सरकारी भर्ती, 10वीं-ग्रेजुएट तक के लिए मौका
UP Board Model Paper 2026: उत्तर प्रदेश 10वीं परीक्षा में बड़ा बदलाव, जानिए अब सवाल कैसे आएंगे?