केनरा बैंक में 3000 पदों पर भर्ती: ग्रेजुएट इस दिन से करें आवेदन

Published : Sep 18, 2024, 07:36 PM IST
Canara Bank Apprentice Recruitment 2024

सार

Canara Bank Apprentice Recruitment 2024: केनरा बैंक 3000 ग्रेजुएट अपरेंटिस पदों पर भर्ती कर रहा है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 21 सितंबर से 4 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। डिटेल नीचे चेक करें।

Canara Bank Apprentice Recruitment 2024: केनरा बैंक ने 2024 के लिए ग्रेजुएट अपरेंटिस पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 3000 अपरेंटिस पद भरे जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Canara Bank की ऑफिशियल वेबसाइट canarabank.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू होगी?

  • आवेदन की शुरुआत: 21 सितंबर 2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 4 अक्टूबर 2024

आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार इन बातों का रखें ध्यान

उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले Apprenticeship पोर्टल www.nats.education.gov.in पर रजिस्टर करना होगा। केवल उन उम्मीदवारों के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे जिनका पोर्टल प्रोफाइल 100% पूरा होगा।

पात्रता मानदंड

शैक्षिक योग्यता: कैंडिडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए या केंद्रीय सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

आयु सीमा: आवेदन की पात्रता के दिन के अनुसार, उम्मीदवारों की उम्र 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यानी, 01.09.1996 से 01.09.2004 के बीच जन्मे उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र होंगे।

चयन प्रक्रिया

मेरिट लिस्ट: सेलेक्शन स्टेटवाइज मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा, जो 12वीं कक्षा (HSC/10+2) या डिप्लोमा परीक्षा में प्राप्त अंकों/प्रतिशत के आधार पर तैयार की जाएगी।

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एग्जाम: डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान स्थानीय भाषा की परीक्षा ली जाएगी और डॉक्यूमेंट्स जमा किये जायेंगे। मेरिट लिस्ट केवल ऑनलाइन आवेदन के दौरान दी गई जानकारी के आधार पर ही तैयार की जाएगी।

Canara Bank Apprentice Recruitment 2024 Detailed Notification Here

आवेदन शुल्क

  • सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: ₹500
  • SC/ST/PwBD: आवेदन शुल्क में छूट
  • फीस भुगतान का तरीका: आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड (RuPay/ Visa/ MasterCard/ Maestro), क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, IMPS, कैश कार्ड्स, या मोबाइल वॉलेट्स के माध्यम से किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें

NEET MDS 2024 कट-ऑफ में बड़ा बदलाव, जानें नई क्वालिफाइंग पर्सेंटाइल

दिल्ली CM समेत AAP के टॉप 10 नेता: जानिए कौन है सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा?

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

Sick Leave और कैजुअल लीव खत्म! टेक कंपनी की नई पॉलिसी Reddit पर वायरल
CLAT 2026 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन शुरू: यहां देखें UG-PG एडमिशन की पूरी टाइमलाइन