NEET MDS 2024 कट-ऑफ में बड़ा बदलाव, जानें नई क्वालिफाइंग पर्सेंटाइल

Published : Sep 18, 2024, 04:10 PM IST
NEET MDS 2024

सार

NEET MDS 2024: स्वास्थ्य मंत्रालय ने NEET MDS 2024 के लिए कट-ऑफ मार्क्स में कमी की है, जिससे अब अधिक उम्मीदवारों को मौका मिलेगा। इस बदलाव के पीछे का उद्देश्य खाली सीटों को भरना और अधिक से अधिक योग्य उम्मीदवारों को अवसर प्रदान करना है।

नई दिल्ली: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) ने NEET MDS 2024 (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर मास्टर्स ऑफ डेंटल सर्जरी) के लिए कट-ऑफ मार्क्स में बड़ा बदलाव किया है। कट-ऑफ में इस कमी के बाद अब हर कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए क्वालिफाइंग पर्सेंटाइल में 21.692 मार्क्स कम कर दिये गये हैं। इसका उद्देश्य अधिक से अधिक योग्य उम्मीदवारों को अवसर प्रदान करना और खाली सीटों को भरना है।

कट-ऑफ में कमी की वजह

मंत्रालय ने इस बदलाव के पीछे के कारण को स्पष्ट करते हुए एक नोटिफिकेशन जारी किया, जिसमें कहा गया, "MDS कोर्स के DCI के 2017 के रेगुलेशन और 2018 के संशोधन के अनुसार, NEET-MDS 2024 के लिए सभी श्रेणियों (General, SC/ST/OBC, UR-PWD) के लिए क्वालिफाइंग कट-ऑफ पर्सेंटाइल को 21.692 अंकों से घटाने का निर्णय लिया गया है।"

 

 

नई क्वालिफाइंग पर्सेंटाइल

  • जनरल कैटेगरी (UR/EWS): 28.308 पर्सेंटाइल
  • SC/ST/OBC (PWD सहित): 18.308 पर्सेंटाइल
  • UR-PWD: 23.308 पर्सेंटाइल

NEET MDS परीक्षा कब हुई थी?

NEET MDS परीक्षा 18 मार्च 2024 को आयोजित की गई थी और इसके रिजल्ट 3 अप्रैल 2024 को घोषित किए गए थे। इस परीक्षा में उम्मीदवारों के एडमिशन के लिए कट-ऑफ एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और अब कट-ऑफ में कमी से अधिक छात्रों को MDS कोर्स में एडमिशन का अवसर मिलेगा।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

विशेषज्ञों और डॉक्टरों का मानना है कि कट-ऑफ में इस कमी से मेडिकल सीटों की खाली पड़ी स्थिति में सुधार होगा और अधिक योग्य उम्मीदवारों को उनके सपनों को साकार करने का मौका मिलेगा। इससे वे छात्र भी एडमिशन ले सकेंगे, जिन्हें पहले बढ़े हुए कट-ऑफ के कारण मौका नहीं मिल पा रहा था।

NEET MDS परीक्षा क्या है? इसकी जरूरत क्यों

NEET-MDS एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जो MDS कोर्स में प्रवेश के लिए अनिवार्य है। यह परीक्षा Dentists Act, 1948 के तहत MDS कोर्स के लिए निर्धारित सिंगल एंट्रेंस एग्जाम है। इस कोर्स में एडमिशन के लिए कोई भी राज्य या संस्थान की अन्य प्रवेश परीक्षाएं मान्य नहीं हैं। NEET-MDS में क्वालिफाई करना MDS कोर्स में प्रवेश के लिए जरूरी है।

ये भी पढ़ें

दिल्ली CM समेत AAP के टॉप 10 नेता: जानिए कौन है सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा?

IQ Test: 7 सवाल जो घुमा देंगे दिमाग, क्या जवाब के लिए तैयार हैं आप?

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

Sick Leave और कैजुअल लीव खत्म! टेक कंपनी की नई पॉलिसी Reddit पर वायरल
CLAT 2026 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन शुरू: यहां देखें UG-PG एडमिशन की पूरी टाइमलाइन