
करियर डेस्क : प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बार-बार आवेदन फीस देने की झंझट अब खत्म हो गई है। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने सरकारी नौकरी (Sarkari Naukari) की तैयारी कर रहे युवाओं को बड़ी खुशखबरी दी है। अब तक कर्मचारी चयन मंडल की तरफ से आयोजित अलग-अलग परीक्षाओं के लिए अलग-अलग फीस देना होता था लेकिन शुक्रवार को राज्य सरकार ने आदेश (Shivraj Government Big decision) दिया है कि सरकारी नौकरी से संबंधित पदों पर आवेदन की फीस में राहत मिलेगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान के ऐलान के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने भी आदेश जारी कर दिया है। हालांकि यह सुविधा सिर्फ एक साल के लिए ही है।
क्या है शिवराज सरकार का आदेश
सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि अब से कर्मचारी चयन मंडल की तरफ से जो भी परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी, उसके लिए कैंडिडेट्स से सिर्फ एक बार ही परीक्षा शुल्क लिया जाएगा। युवाओं को सिर्फ एक बार प्रोफाइल का रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा। उसके बाद पहली बार किसी परीक्षा में अप्लाई करते समय उन्हें परीक्षा और पोर्टल फीस देनी होगी। इसके बाद किसी भी परीक्षा में आवेदन के दौरान उन्हें परीक्षा शुल्क नहीं देना पड़ेगा। हालांकि, आवेदन करते समय एमपी ऑनलाइन की तय फीस में बदलाव नहीं किया गया है। सरकार का नया आदेश सिर्फ एक साल के लिए ही लागू रहेगा।
युवाओं के बड़ी राहत
वहीं, शिवराज सरकार के इस आदेश पर मध्यप्रदेश रोजगार निर्माण बोर्ड के चेयरमैन शैलेंद्र शर्मा ने खुशी जताई है। उन्होंने इस फैसले को युवाओं के हित में बताया है। बता दें कि अभी मध्यप्रदेश में एक लाख सरकारी पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इसका फायदा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को होगा। वहीं, सरकार के इस फैसले के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं में भी खुशी है।
इसे भी पढ़ें
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi