बड़ी खुशखबरी ! प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अब बार-बार फीस देने की झंझट खत्म, जानें नया नियम

कर्मचारी चयन मंडल की तरफ से होने वाली परीक्षाओं में पहली बार आवेदन करते समय परीक्षा शुल्क देना होगा। लेकिन उसके बाद किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आवेदन के लिए किसी भी तरह का परीक्षा शुक्ल नहीं देना होगा।

करियर डेस्क : प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बार-बार आवेदन फीस देने की झंझट अब खत्म हो गई है। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने सरकारी नौकरी (Sarkari Naukari) की तैयारी कर रहे युवाओं को बड़ी खुशखबरी दी है। अब तक कर्मचारी चयन मंडल की तरफ से आयोजित अलग-अलग परीक्षाओं के लिए अलग-अलग फीस देना होता था लेकिन शुक्रवार को राज्य सरकार ने आदेश (Shivraj Government Big decision) दिया है कि सरकारी नौकरी से संबंधित पदों पर आवेदन की फीस में राहत मिलेगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान के ऐलान के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने भी आदेश जारी कर दिया है। हालांकि यह सुविधा सिर्फ एक साल के लिए ही है।

क्या है शिवराज सरकार का आदेश

Latest Videos

सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि अब से कर्मचारी चयन मंडल की तरफ से जो भी परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी, उसके लिए कैंडिडेट्स से सिर्फ एक बार ही परीक्षा शुल्क लिया जाएगा। युवाओं को सिर्फ एक बार प्रोफाइल का रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा। उसके बाद पहली बार किसी परीक्षा में अप्लाई करते समय उन्हें परीक्षा और पोर्टल फीस देनी होगी। इसके बाद किसी भी परीक्षा में आवेदन के दौरान उन्हें परीक्षा शुल्क नहीं देना पड़ेगा। हालांकि, आवेदन करते समय एमपी ऑनलाइन की तय फीस में बदलाव नहीं किया गया है। सरकार का नया आदेश सिर्फ एक साल के लिए ही लागू रहेगा।

युवाओं के बड़ी राहत

वहीं, शिवराज सरकार के इस आदेश पर मध्यप्रदेश रोजगार निर्माण बोर्ड के चेयरमैन शैलेंद्र शर्मा ने खुशी जताई है। उन्होंने इस फैसले को युवाओं के हित में बताया है। बता दें कि अभी मध्यप्रदेश में एक लाख सरकारी पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इसका फायदा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को होगा। वहीं, सरकार के इस फैसले के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं में भी खुशी है।

इसे भी पढ़ें

MP Board Result 2023: 10th-12th क्लास में पास होने के लिए चाहिए इतने अंक, एमपी बोर्ड रिजल्ट पर पढ़ें बड़ी अपडेट

 

NDA टॉपर की कहानी...कैप्टन विक्रम बत्रा और मेजर संदीप उन्नीकृष्णन को मानते हैं हीरो, उन्हीं की कहानियां पढ़कर मिली प्रेरणा

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?