विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की तरफ से आयोजित यूजीसी नेट दिसंबर का आंसर-की का इंतजार खत्म होने जा रहा है। इस एग्जाम को पास होने के बाद कैंडिडेट्स असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए एलिजिबल हो जाएंगे।
करियर डेस्क : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की नेशनल एलिजिबिलिटी एग्जाम (UGC NET 2023) देने वाले कैंडिडेट्स को आंसर-की (UGC NET 2023 Answer Key) का इंतजार है। यूजीसी नेट दिसंबर की परीक्षा में शामिल लाखों उम्मीदवारों का इंतजार जल्द ही खत्म होने जा रहा है। यूजीसी किसी भी वक्त आंसर की जारी कर सकता है। उम्मदीवार आंसर-की नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।
UGC NET 2023 आंसर-की कब आएगी
UGC NET की आंसर का इंतजार इसी महीने खत्म हो सकता है। मार्च आखिरी तक यूजीसी की तरफ से दिसंबर नेट का आंसर-की जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद कैंडिडेट्स को आंसर-की के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया जाएगा। NTA की ओर से इसका लिंक भी एक्टिव हो जाएगा। इसके बाद उम्मीदवार हर ऑब्जेक्शन के हिसाब से शुल्क का भुगतान कर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। इसके बाद फाइनल आंसर की और रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा।
इस तरह चेक करें आंसर-की
यूजीसी नेट मार्किंग
यूजीसी नेट 2023 पेपर पैटर्न में हर सवाल 2 मार्क्स का है। इसमें किसी तरह की निगेटिव मार्किंग नहीं है। इस एग्जाम, रिजल्ट और आंसर की से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट्स पर विजिट करें।
कब हुआ था यूजीसी नेट का एग्जाम
बता दें कि यूजीसी नेट का दिसंबर 2022 एग्जाम पांच शिफ्ट में आयोजित किया गया था। 15 मार्च, 2023 को आखिरी पेपर आयोजित हुआ था। यूजीसी नेट क्वालिफाई करने के बाद छात्र असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए एलिजिबिल हो जाते हैं। इसके जरिए उन्हें असिस्टेंट प्रोफेसर या जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए पात्रता मिलती है। यह परीक्षा कई सब्जेक्ट्स के लिए होती है। हाल ही में यूजीसी चेयरमैन ने यह भी स्पष्ट किया है कि असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए अब पीएचडी की डिग्री की अनिवार्यता नहीं है।
इसे भी पढ़ें
KVS Admission 2023-24 : केंद्रीय विद्यालय में कब से होगा एडमिशन, यहां देखें टेंटेटिव शेड्यूल
खुशखबरी ! अब 31,902 पदों पर होगी नियुक्ति, यहां देखें HSSC रिवाइज्ड वैकेंसी चार्ट