OMG! इन कॉलेजों में रोमांस के लिए मिल रही छुट्टी, 7 दिन तक गर्लफ्रेंड के साथ घूम सकते हैं छात्र

Published : Apr 12, 2023, 08:11 PM IST
China College

सार

कॉलेजों में छात्रों को एक हफ्ते की छुट्टी दी गई ताकि वे घूमने के साथ रोमांस कर सकें। इस दौरान कॉलेज की तरफ से छात्रों को वीडियो बनाने, अपने सफर की डिटेल्स डायरी में लिखने जैसे कई काम भी दिए गए थे। जिसकी खूब चर्चा हो रही है।

करियर डेस्क : दुनिया के अलग-अलग देशों में अलग-अलग नियम होते हैं। स्कूल-कॉलेज में भी अलग-अलग नियम देखने को मिलते हैं। एक तरफ जहां हम अपनी बढ़ती जनसंख्या से परेशान हैं तो वहीं चीन (China) अपनी कम होती आबादी को लेकर कई तरह के उपाय अपना रहा है। चाइनीज गवर्नमेंट की तरफ से जनसंख्या बढ़ाने के लिए अलग-अलग अभियान चलाए जा रहे हैं। वहां पहले सिर्फ एक बच्चा पैदा करने की इजाजत थी, जिसका खामियाजा यह हुआ कि चीन में जन्म दर में ही भारी कमी हो गई। जिसको देखते हुए सरकार को यह फैसला वापस लेना पड़ा और अब तीन बच्चा करने की छूट दे दी गई है।

रोमांस के लिए 7 दिन की छुट्टी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटती आबादी से बाहर आने के लिए चीन में कई उपाय हो रहे हैं। सरकार ही नहीं बाकी वर्ग भी अपने तरीके से योगदान दे रहे हैं। अब एक गजब का तरीका ही देखने को मिला है। जहां चीन के कॉलेजों में छात्रों को रोमांस करने के लिए 7 दिन की छुट्टी दी गई है। यह खबर अब चर्चा का विषय बन गई है।

छात्रों को घूमने-रोमांस करने की छुट्टी

चीन के अलग-अलग कॉलेजों में जन्मदर को बढ़ाने पर फोकस किया जा रहा है। छात्रों को इसके बारें में पढ़ाया जा रहा है ताकि देश में जन्मदर को बढ़या जा सके। इसी के तरह छात्रों को स्पेशल छुट्टियां दी गईं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक हफ्ते की छुट्टी छात्रों को इसलिए दी गई ताकि वे घूमने जाएं और रोमांस कर सकें। इस दौरान कॉलेज की तरफ से छात्रों को वीडियो बनाने, अपने सफर की डिटेल्स डायरी में लिखने जैसे कई काम दिए गए थे। चीन के कॉलेजों का यह प्रयास काफी चर्चा में है। लोग इसे अनोखा और यूनिक बता रहे हैं। हालांकि यह प्रयास कितना सफल होगा, यह तो वक्त ही बताएगा। लेकिन इससे छात्रों की मौज तो हो ही रही है।

इसे भी पढ़ें

2000 साल से जिस पाइथागोरस थ्योरम फॉर्मूले पर काम कर रहे मैथमेटिशियन, 10वीं के दो छात्रों ने अब प्रूव कर डाला !

 

Top Engineering Exams : भारत में टॉप इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम, पास करने के बाद कहां मिलता है एडमिशन, जानें

 

PREV

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?