कॉलेजों में छात्रों को एक हफ्ते की छुट्टी दी गई ताकि वे घूमने के साथ रोमांस कर सकें। इस दौरान कॉलेज की तरफ से छात्रों को वीडियो बनाने, अपने सफर की डिटेल्स डायरी में लिखने जैसे कई काम भी दिए गए थे। जिसकी खूब चर्चा हो रही है।
करियर डेस्क : दुनिया के अलग-अलग देशों में अलग-अलग नियम होते हैं। स्कूल-कॉलेज में भी अलग-अलग नियम देखने को मिलते हैं। एक तरफ जहां हम अपनी बढ़ती जनसंख्या से परेशान हैं तो वहीं चीन (China) अपनी कम होती आबादी को लेकर कई तरह के उपाय अपना रहा है। चाइनीज गवर्नमेंट की तरफ से जनसंख्या बढ़ाने के लिए अलग-अलग अभियान चलाए जा रहे हैं। वहां पहले सिर्फ एक बच्चा पैदा करने की इजाजत थी, जिसका खामियाजा यह हुआ कि चीन में जन्म दर में ही भारी कमी हो गई। जिसको देखते हुए सरकार को यह फैसला वापस लेना पड़ा और अब तीन बच्चा करने की छूट दे दी गई है।
रोमांस के लिए 7 दिन की छुट्टी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटती आबादी से बाहर आने के लिए चीन में कई उपाय हो रहे हैं। सरकार ही नहीं बाकी वर्ग भी अपने तरीके से योगदान दे रहे हैं। अब एक गजब का तरीका ही देखने को मिला है। जहां चीन के कॉलेजों में छात्रों को रोमांस करने के लिए 7 दिन की छुट्टी दी गई है। यह खबर अब चर्चा का विषय बन गई है।
छात्रों को घूमने-रोमांस करने की छुट्टी
चीन के अलग-अलग कॉलेजों में जन्मदर को बढ़ाने पर फोकस किया जा रहा है। छात्रों को इसके बारें में पढ़ाया जा रहा है ताकि देश में जन्मदर को बढ़या जा सके। इसी के तरह छात्रों को स्पेशल छुट्टियां दी गईं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक हफ्ते की छुट्टी छात्रों को इसलिए दी गई ताकि वे घूमने जाएं और रोमांस कर सकें। इस दौरान कॉलेज की तरफ से छात्रों को वीडियो बनाने, अपने सफर की डिटेल्स डायरी में लिखने जैसे कई काम दिए गए थे। चीन के कॉलेजों का यह प्रयास काफी चर्चा में है। लोग इसे अनोखा और यूनिक बता रहे हैं। हालांकि यह प्रयास कितना सफल होगा, यह तो वक्त ही बताएगा। लेकिन इससे छात्रों की मौज तो हो ही रही है।
इसे भी पढ़ें