IIM CAT 2023 प्रोविजनल आंसर की iimcat.ac.in पर जारी, डाउनलोड करने का तरीका, डिटेल चेक करें

Published : Dec 05, 2023, 02:14 PM ISTUpdated : Dec 05, 2023, 02:40 PM IST
IIM CAT 2023 answer key out

सार

CAT 2023 answer key: जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे iimcat.ac.in पर जाकर लॉगिन कर सकते हैं और इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

CAT 2023 Answer Key:भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) लखनऊ ने कॉमन एडमिशन टेस्ट या कैट 2023 की आंसर की जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे iimcat.ac.in पर जा सकते हैं, लॉगिन कर सकते हैं और इसे डाउनलोड कर सकते हैं। यूजर आईडी और पासवर्ड कैट 2023 आंसर की डाउनलोड करने के लिए आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल हैं।

CAT 2023 answer key direct link

Direct link to check CAT 2023 response sheet link

26 नवंबर को हुई थी परीक्षा

कैट 2023 का आयोजन 26 नवंबर को आईआईएम लखनऊ द्वारा किया गया था। इस साल कुल 3.28 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था और उनमें से 2.88 लाख परीक्षा में उपस्थित हुए थे। कुल उपस्थिति 88 फीसदी रही। CAT 2023 परीक्षा के पेपर में कुल 66 प्रश्न थे। इनमें से 24 वीएआरसी पर, 20 डीआईएलआर पर और 22 क्यूए पर थे।

कैट आंसर की के साथ संस्थान ने ऑब्जेक्शन विंडो भी ओपन किया है जिसपर कैंडिडेट अपना फीडबैक भेज सकते हैं। आईआईएम लखनऊ ने आंसर की के साथ उम्मीदवारों के लिए रिस्पांस शीट भी जारी किये हैं। प्रोविजनल आंसर की पर 8 दिसंबर शाम 5 बजे तक ऑब्जेक्शन राइज करने का मौका है।

कैट 2023 आंसर की कैसे चेक करें

  • iimcat.ac.in पर जाएं।
  • ऑब्जेक्शन विंडो ओपन करें।
  • अपना लॉगिन डिटेल दर्ज करें और सबमिट करें।
  • आंसर और अपनी प्रतिक्रियाएं चेक करें।
  • बताए गए चरणों का पालन करके आपत्तियां उठाएं।

ये भी पढ़ें

इंजीनियरिंग फील्ड की सबसे अमीर महिला, 30408cr की कंपनी को किया था लीड

बायजू रवींद्रन कौन हैं ? 15 हजार स्टाफ को सैलरी देने गिरवी रखा घर

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए