CAT 2023 प्रोविजनल आंसर की, रिस्पॉन्स शीट जारी, 8 दिसंबर तक ऑब्जेक्शन का मौका, Direct Link, डिटेल्स

IIM CAT 2023 रिस्पॉन्स शीट और प्रोविजनल आंसर की जारी कर दिया गया है। यह iimcat.ac.in पर उपलब्ध है। कैंडिडेट 8 दिसंबर तक ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैं।

Anita Tanvi | Published : Dec 5, 2023 9:06 AM IST

CAT 2023: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) लखनऊ ने CAT 2023 रिस्पॉन्स शीट और प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है। जो उम्मीदवार कैट 2023 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in से रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार कैट 2023 आंसर की पर 8 दिसंबर (शाम 5 बजे) तक आपत्तियां दर्ज कर सकेंगे।

CAT 2023: 8 दिसंबर शाम 5 बजे तक ऑब्जेक्शन का मौका

ऑफिशियल वेबसाइट पर लिखा है, "कैट 2023 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए ऑब्जेक्शन फॉर्म और रिस्पांस शीट 05 दिसंबर 2023 (11:00 पूर्वाह्न) से 08 दिसंबर 2023 (05:00 अपराह्न) तक लाइव है।"

Direct link to check CAT 2023 response sheet link

CAT 2023 answer key direct link

CAT 2023: 2.88 लाख उम्मीदवार CAT 2023 में शामिल हुए

इस साल कुल 2.88 लाख उम्मीदवार CAT 2023 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं। 8 दिसंबर को आब्जेक्शन विंडो बंद होने के बाद CAT 2023 फाइनल आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जारी की जाएगी।

IIM CAT 2023 रिस्पॉन्स शीट कैसे चेक करें

ये भी पढ़ें

IIM CAT 2023 प्रोविजनल आंसर की iimcat.ac.in पर जारी, डाउनलोड करने का तरीका, डिटेल चेक करें

इंजीनियरिंग फील्ड की सबसे अमीर महिला, 30408cr की कंपनी को किया था लीड

Share this article
click me!