CBSE Board Result 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 खत्म, जानिए कब आयेगा रिजल्ट?

Published : Apr 02, 2024, 05:37 PM ISTUpdated : Apr 02, 2024, 05:38 PM IST
cbse board results 2024

सार

सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 2024 समाप्त हो गई हैं। अब रिजल्ट की बारी है। सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट की घोषणा होने पर छात्र अपना रिजल्ट ऑफिशियल results.cbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं।

CBSE 10th 12th Board Result 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं अब समाप्त हो चुकी हैं। बता दें कि सीबीएसई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की फाइनल परीक्षाएं 15 फरवरी को शुरू हुई थी। कक्षा 10वीं की परीक्षा 13 मार्च को समाप्त हुई थी। कक्षा 12वीं की फाइनल परीक्षाएं आज, 2 अप्रैल को समाप्त हुईं। अब बोर्ड की ओर से छात्रों की आंसरशीट का मूल्यांकन किया जायेगा और फिर रिजल्ट तैयार होने के बाद सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा की जायेगी।

पिछले साल कब हुई थी सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट की घोषणा

सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट की घोषणा होने के बाद परीक्षा में शामिल छात्र अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से चेक और डानलोड कर सकते हैं। पिछले साल सीबीएसई ने 12 मई को कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों के नतीजे जारी किए थे।

CBSE 10th 12th Board Result 2024 चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट

सीबीएसई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड रिजल्ट घोषित होने पर छात्र अपना रिजल्ट results.cbse.nic.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा ये वेबसाइट भी चेक कर सकते हैं-

cbseresults.nic.in

cbse.nic.in

cbse.gov.in

digilocker.gov.in

सोशल मीडिया पेजों के माध्यम से डेट, टाइम की घोषणा

सीबीएसई अपने सोशल मीडिया पेजों के माध्यम से कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजों की तारीख और समय की घोषणा करेगा। स्कोरकार्ड ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा डिजीलॉकर पर भी जारी किए जाएंगे। परिणाम वाले दिन, सीबीएसई रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक डिजिलॉकर ऐप और वेबसाइट digilocker.gov.in पर भी एक्टिव किया जाएगा। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम उमंग ऐप और आईवीआरएस और एसएमएस के माध्यम से भी होस्ट कर सकता है। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा रिजल्ट चेक करने के संबंध में डिटेल ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दिया जाएगा।

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए जरूरी लॉगिन क्रेडेंशियल

  • सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का रोल नंबर
  • स्कूल नंबर
  • जन्म की तारीख

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 में 39 लाख से अधिक छात्रों का रजिस्ट्रेशन

इस साल, 39 लाख से अधिक छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। रिजल्ट वाले दिन कुछ छात्रों को रिजल्ट वेबसाइट डाउन या क्रैश मिल सकती है और ऐसी स्थिति में वे अपने स्कोर की जांच करने के लिए वैकल्पिक विधि - डिजीलॉकर, उमंग ऐप, आईवीआरएस, एसएमएस इत्यादि का उपयोग कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

अरविंद केजरीवाल के आईआईटियन बच्चे, क्या करते हैं पुलकित और हर्षिता

दिल्ली CM बन सकती हैं सुनीता केजरीवाल, जानिए कितनी की है पढ़ाई

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

Sick Leave और कैजुअल लीव खत्म! टेक कंपनी की नई पॉलिसी Reddit पर वायरल
CLAT 2026 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन शुरू: यहां देखें UG-PG एडमिशन की पूरी टाइमलाइन