
CBSE Class 12 Board Exam 2025 Chemistry Paper Analysis: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज, 27 फरवरी 2025 को 12वीं कक्षा की केमिस्ट्री परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की। यह परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक एक ही शिफ्ट में हुई। सभी छात्रों को अपने एडमिट कार्ड में दिए गए समय के अनुसार परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य था।
सीबीएसई बोर्ड 12वीं केमिस्ट्री का पेपर देकर एग्जाम हॉल से बाहर निकले छात्र अपने एग्जाम से संतुष्ट नजर आये। डीएवी बरियातु, रांची के छात्र वंश शर्मा ने कहा कि क्वेश्चन आसान थे। उन्हें अच्छे नंबर की उम्मीद है। वहीं जेवीएम श्यामली की छात्रा राखी सिंह अपने एग्जाम से बेहद खुश थीं। उन्होंने कहा कि सारे क्वेश्चन पढ़े अनुसार थे इसलिए टाइम मैनेजमेंट में परेशानी नहीं हुई और उन्होंने सारे सवालों के जवाब समय पर पूरे कर लिए।
पीजीटी केमिस्ट्री एक्सपर्ट, सौम्या भारद्वाज (इंटरनेशन स्कूल, गुमला) के अनुसार-
ये भी पढ़ें- Haryana Board Class 12 Exam 2025: सख्त नियमों के बीच 5 लाख से ज्यादा छात्र देंगे परीक्षा, चेक करें जरूरी गाइडलाइन
इसी बीच, 27 फरवरी 2025 को CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षाओं के अंतर्गत उर्दू, बंगाली, तमिल, मराठी, गुजराती और मणिपुरी विषयों की परीक्षा आयोजित हुई।
ये भी पढ़ें- बिना डिग्री, बिना रिज्यूमे 40 LPA की जॉब! बेंगलुरु की कंपनी का अनोखा ऑफर