
CBSE 12th Result 2025 Girls vs Boys:: CBSE 12th Board Result 2025 आखिरकार घोषित कर दिया गया है और इस साल भी एक बार फिर लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ते हुए बेहतर प्रदर्शन किया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कुल पास प्रतिशत 88.39% रहा, लेकिन लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से करीब 6% ज्यादा रहा, जो एक बार फिर शिक्षा में बेटियों की बढ़त को दिखाता है।
CBSE द्वारा जारी ऑफिशियल डेटा के मुताबिक, लड़कियों का पास प्रतिशत 91.64% रहा, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 85.70% रहा। यानी 5.94% का अंतर यह दिखाता है कि लड़कियां अब सिर्फ टॉपर्स की लिस्ट में ही नहीं बल्कि कुल सफलता दर में भी बाजी मार रही हैं। CBSE ने इस साल यह भी बताया कि ट्रांसजेंडर छात्रों का पास प्रतिशत 100% रहा, जो एक सकारात्मक संकेत है।
रिजल्ट डेटा के मुताबिक, 90% से अधिक अंक पाने वाले छात्रों की संख्या 1.11 लाख से ज्यादा रही, जिनमें एक बड़ा हिस्सा लड़कियों का रहा। वहीं, 95% से अधिक मार्क्स हासिल करने वाले 24,867 छात्र हैं।
इस बार करीब 1.29 लाख छात्र कंपार्टमेंट कैटेगरी में आए हैं, जिनमें से भी लड़कों की संख्या अधिक है। इसका मतलब यह भी है कि लड़कियां न केवल अच्छे मार्क्स ला रही हैं, बल्कि पास होने की दर में भी आगे हैं।
CBSE बोर्ड ने 2025 की 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है, लेकिन इस बार भी बोर्ड ने मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है। CBSE ने साफ कहा है कि छात्रों के बीच बेवजह की प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाती। यही नहीं, अब किसी छात्र को फर्स्ट, सेकंड या थर्ड डिविजन भी नहीं दी जाएगी। हालांकि, जो छात्र किसी विषय में सबसे अधिक अंक लाते हैं, उनमें से टॉप 0.1% को विशेष ‘मेरिट सर्टिफिकेट’ जरूर मिलेगा। यह सर्टिफिकेट छात्रों को DigiLocker के जरिए डिजिटल फॉर्म में दिया जाएगा।
CBSE अब छात्रों की मार्कशीट, स्किल सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट डिजिटल रूप में देगा। ये सभी डॉक्यूमेंट्स CBSE के डिजिटल रिपोजिटरी "परिणाम मंजूषा" (Parinam Manjusha) में उपलब्ध होंगे, जो DigiLocker के जरिए एक्सेस किए जा सकते हैं। छात्र सीधे cbse.digitallocker.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपने डॉक्यूमेंट्स देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
CBSE ने सभी स्कूलों को भी उनके छात्रों के डिजिटल डॉक्यूमेंट्स एक्सेस करने की सुविधा दी है। स्कूलों को पहले से मिले लॉगिन डिटेल्स के जरिए DigiLocker में साइन इन करना होगा और वहीं से छात्रों की मार्कशीट और अन्य डॉक्यूमेंट डाउनलोड किए जा सकते हैं। CBSE ने यह सुविधा विदेशों में स्थित CBSE से मान्यता प्राप्त स्कूलों के छात्रों के लिए भी उपलब्ध कराई है।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi