आर्मी ऑफिसर की बेटी खुशी शेखावत बनीं CBSE 12th टॉपर, 4 सब्जेक्ट में मिले 100 में पूरे 100 नंबर

Published : May 14, 2025, 03:02 PM IST
Khushi Shekhawat CBSE topper 2025 story

सार

Who is Khushi Shekhawat CBSE Topper 2025  Success Story: CBSE 12वीं में खुशी शेखावत 499/500 अंक हासिल कर टॉपर बनी हैं। अब राजस्थान के सीकर जिले की खुशी IAS बनना चाहती हैं। जानिए उनकी सफलता का राज और बोर्ड एग्जाम प्रिपरेशन स्ट्रेटजी।

CBSE 12th Topper Khushi Shekhawat Success Story: CBSE 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2025 का ऐलान हो चुका है। इस साल करीब 44 लाख छात्रों ने देशभर के 16 क्षेत्रों से परीक्षा दी। लेकिन इस भारी भीड़ में जो एक नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है, वह है खुशी शेखावत का, जिन्होंने 500 में से 499 अंक हासिल कर देशभर में टॉप किया है।  राजस्थान के सीकर जिले की रहने वाली खुशी ने पूरे राज्य को गर्व से भर दिया है। बता दें कि यूपी की सावी जैन ने भी CBSE 12वीं बोर्ड एग्जाम 2025 में 500 में से 499 स्कोर किए हैं।

कौन है खुशी शेखावत CBSE 12th टॉपर?

खुशी शेखावत सीकर के लक्ष्मणगढ़ कस्बे की रहने वाली हैं। उन्होंने प्रिंस एकेडमी से पढ़ाई की है और नर्सरी से लेकर 12वीं तक इसी स्कूल की छात्रा रही हैं। उनकी बोर्ड परीक्षा की मार्कशीट शानदार है। खुशी शेखावत ने इतिहास, पॉलिटिकल साइंस, जियोग्राफी और पेंटिंग में 100 में से 100 अंक हासिल किए, जबकि उनका कुल स्कोर 99.80% रहा।

खुशी शेखावत की बोर्ड प्रिपरेशन स्ट्रेजी, मोबाइल या यूट्यूब से दूरी नहीं किया स्मार्ट इस्तेमाल

खुशी का कहना है कि इस कामयाबी के पीछे उनकी डिसिप्लिन, टाइम मैनेजमेंट और विषयों की गहराई से समझ है। वो कहती हैं, पढ़ाई के लिए एक फिक्स रूटीन फॉलो किया और मोबाइल या यूट्यूब जैसे डिजिटल टूल्स का बहुत सीमित लेकिन स्मार्ट इस्तेमाल किया।

इंडियन आर्मी से हैं खुशी शेखावत के पिता

खुशी के पिता दिलिप सिंह शेखावत इंडियन आर्मी से रिटायर हैं और मां संजू कंवर गृहिणी हैं। परिवार का मूल निवास धोलाड़ गांव (सीकर) है, लेकिन वे अभी लक्ष्मणगढ़ में रहते हैं। खुशी ने बताया कि उनका सपना है कि वह आगे चलकर IAS ऑफिसर बनें और देश की सेवा करें।

खुशी की इस उपलब्धि पर न सिर्फ स्कूल और परिवार ने खुशी मनाई, बल्कि सोशल मीडिया पर भी लोग उनकी लगन, मेहनत और आत्मविश्वास की तारीफ कर रहे हैं। उनके जैसी कहानियां लाखों छात्रों को न सिर्फ प्रेरित करती हैं, बल्कि यह भी बताती हैं कि छोटे शहरों से भी बड़े सपने पूरे हो सकते हैं, बस मेहनत और हौसला चाहिए।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए
इंटरनेट पर 404 Not Found Error का मतलब क्या होता है? जानिए