
Savi Jain CBSE 12th Topper Success Story: CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट 13 मई को जारी कर दिया गया और पूरे देशभर में लाखों छात्र-छात्राओं की मेहनत का फल सामने आया। लेकिन इस भीड़ में एक नाम ऐसा था जिसने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी शामली (उत्तर प्रदेश) की सावी जैन, जिन्होंने सिर्फ एक नंबर से परफेक्ट स्कोर को मिस किया और 499/500 अंक हासिल कर CBSE टॉपर 2025 बन गईं।
सावी जैन, Scottish International School, Shamli की छात्रा हैं। अपने अपने शानदार रिजल्ट से उन्होंने पूरे देश का ध्यान खींच लिया है। उन्होंने अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, भूगोल, अर्थशास्त्र और पेंटिंग में पूरे 100 में 100 अंक हासिल किए, जबकि इतिहास में उन्हें 99 अंक मिले। यह नतीजे न सिर्फ उनकी मेहनत का प्रमाण हैं, बल्कि उन लाखों छात्रों के लिए प्रेरणा भी हैं जो कठिन हालात में भी बड़ा सपना देखते हैं।
सावी के अनुसार उन्होंने रोजाना 4 से 5 घंटे पढ़ाई की। स्कूल के बाद ट्यूशन क्लासेज लेती थीं और फिर खुद को आराम देने के लिए थोड़ा वक्त निकालती थीं। सावी ने कहा- मैंने हर दिन का शेड्यूल पहले से तय रखा था, ताकि मुझे पता रहे कि कब कौन-सा विषय पढ़ना है। मेरा फोकस यह था कि हर टॉपिक को इतनी गहराई से समझूं कि 99% तक का आत्मविश्वास हो जाए।
मजबूत सपोर्ट सिस्टम बना सावी की ताकत
अपनी सफलता का श्रेय सावी ने अकेले खुद को नहीं दिया। उन्होंने साफ कहा कि इस सफर में उनके माता-पिता, शिक्षक, प्रिंसिपल, स्कूल स्टाफ और डायरेक्टर ने अहम भूमिका निभाई है। सीवी ने कहा- मेरी इस उपलब्धि में मेरे परिवार और स्कूल का योगदान बहुत बड़ा है। उन्होंने मुझ पर भरोसा किया और हर कदम पर मेरा साथ दिया।
सावी का परिवार एक साधारण बैकग्राउंड से आता है। उनके पिता फर्नीचर की एक छोटी दुकान चलाते हैं और मां एक गृहिणी हैं। ऐसे सामान्य माहौल में रहते हुए भी सावी ने दिखा दिया कि संघर्ष, अनुशासन और लगन से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।
अब सावी का सपना है कि वो भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में जाएं और देश की सेवा करें। उन्होंने कहा कि मुझे IAS बनना है और समाज के लिए कुछ करना है।
अपनी कामयाबी से जोश में आने के बजाय, सावी ने बहुत सधा हुआ और सच्चा संदेश छात्रों को दिया। उन्होंने कहा- "कड़ी मेहनत करो, निरंतरता बनाए रखो और अपनी गलतियों से सीखो। यही सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है।"
CBSE Result 2025 के बाद से सावी जैन की मार्कशीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। लोग उनकी कड़ी मेहनत की सराहना कर रहे हैं। यहां देखें सावी जैन की मार्कशीट-