
CBSE Board Exam 2026 Timetable: देशभर के लाखों स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 2026 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए टेंटेटिव डेटशीट जारी कर दी है। अब स्टूडेंट्स और टीचर्स पहले से तय प्लानिंग के साथ अपनी तैयारी कर सकेंगे। यह डेटशीट क्लास 10 और 12 दोनों के लिए जारी की गई है और इसे ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर देखा जा सकता है।
सीबीएसई के अनुसार, क्लास 10 और 12 की मुख्य बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होंगी। क्लास 10वीं की परीक्षाएं 9 मार्च 2026 तक चलेंगी, जबकि क्लास 12वीं की परीक्षाएं 9 अप्रैल 2026 को खत्म होंगी। अधिकतर विषयों की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगी। हालांकि कुछ विषयों की परीक्षा केवल दो घंटे की होगी, यानी 10:30 बजे से 12:30 बजे तक।
क्लास 10 के लिए दूसरी परीक्षा (Exam-2)
सीबीएसई ने यह भी बताया कि क्लास 10 Exam-2 यानी सेकंड एग्जामिनेशन 15 मई 2026 से शुरू होने की संभावना है।
(इसके अलावा अन्य वोकेशनल और भाषा विषयों की परीक्षाएं भी तय की गई हैं।)
बोर्ड ने जानकारी दी है कि इस बार सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 10वीं और 12वीं में लगभग 45 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। इनमें से उम्मीदवार भारत के अलावा 26 अन्य देशों से भी परीक्षा देंगे। कुल मिलाकर 204 विषयों की परीक्षाएं होंगी।
ये भी पढ़ें- Board Exams 2026: 11वीं-12वीं के स्टूडेंट्स के लिए NCERT की फ्री ऑनलाइन कोर्स, यहां करें रजिस्ट्रेशन
सीबीएसई का कहना है कि यह टेंटेटिव डेटशीट इसलिए जारी की गई है ताकि स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई की योजना बेहतर तरीके से बना सकें। स्कूल अपनी शैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधियां समय पर मैनेज कर सकें। टीचर्स की ड्यूटी और वैकेशन प्लानिंग भी आसानी से हो सके।
जो भी छात्र-छात्राएं, पैरेंट्स या टीचर्स अधिक जानकारी चाहते हैं, वे सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर पूरा शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड लिंक नीचे भी दिया गया है।
CBSE Board Exam 2026 Class 10 12 Tentative Datesheet Direct link
ये भी पढ़ें- CBSE की स्कूलों को चेतावनी: सब्जेक्ट कोड की गलती पड़ सकती है भारी, छात्रों को मिल सकता है गलत प्रश्न पत्र
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi