CBSE ने रद्द की बिहार, झारखंड के इन 43 स्कूलों की मान्यता, बोर्ड एग्जाम देने जा रहे हजारों स्टूडेंट्स पर क्या होगा असर?

CBSE School: सीबीएसई ने बड़ा कदम उठाते हुए बिहार और झारखंड के 43 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है। इसमें बिहार के 26 स्कूल और झारखंड के 17 स्कूल शामिल हैं जिनकर रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया गया। सीबीएसई के इस कदम के पीछे की वजह जानने के लिए आगे पढ़ें।

CBSE School: केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड (CBSE) ने बड़ा कदम उठाते हुए है बिहार के 26 स्कूलों और झारखंड के 17 स्कूलों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है। बता दें कि सीबीएसई की निगरानी संस्था इन स्कूलों पर नजर रखे हुए थी। इन स्कूलों ने अपने परिसर में बुनियादी ढांचे के आवश्यक मानकों को पूरा नहीं किया जिसके कारण बोर्ड की ओर से इन स्कूलों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया गया।

सीबीएसई रजिस्ट्रेशन रद्द करने के पीछे के मुख्य कारण

Latest Videos

बताया जा रहा है कि ये स्कूल वार्षिक शुल्क, मासिक शुल्क और प्रवेश शुल्क अधिक ले रहे थे लेकिन छात्रों को पर्याप्त सुविधा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा था। इन स्कूलों में उपलब्ध सुविधाओं पर सीबीएसई की निगरानी संस्था की नजर थी और आखिरकार बुनियादी ढांचे के आवश्यक मानकों को पूरा नहीं करने के कारण बोर्ड ने इन स्कूलों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने का फैसला लिया।

पटना में जिन स्कूलों का रजिस्ट्रेशन रद्द हुआ

पटना में जिन स्कूलों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया गया है उनमें पटना मुस्लिम हाई स्कूल, एवीएन इंग्लिश स्कूल, किडी कॉन्वेंट हाई स्कूल, नई दिल्ली पब्लिक स्कूल, शेरवुड स्कूल, दून पब्लिक स्कूल, दिग्दर्शन सेकेंडरी स्कूल, निजामिया पब्लिक स्कूल, एवीएन स्कूल, सिंधु पब्लिक स्कूल, नेशनल कॉन्वेंट हाई स्कूल, डेनोबिली मिशन स्कूल, शेरॉन पब्लिक स्कूल, टी रजा हाई स्कूल, एसडीवी पब्लिक स्कूल, अश्विनी पब्लिक स्कूल, मॉडल सेंट माइकल हाई स्कूल, प्लाज्मा पाथवेज स्कूल और होली फेथ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल शामिल हैं। इसके अलावा गया और मुंगेर और दरभंगा के स्कूल शामिल जिसमें IQRA अकादमी, दरभंगा, आरडी पब्लिक स्कूल, हाजीपुर, तक्षशिला स्कूल, मुजफ्फरपुर, राइज हाई पब्लिक स्कूल, औरंगाबाद, तक्षशिला स्कूल, गया, आर्य बाल शांति निकेतन, मुंगेर और रामाश्रय रॉय पब्लिक स्कूल, दरभंगा, इनका रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया गया है।

झारखंड में इन सीबीएसई स्कूलों का रजिस्ट्रेशन रद्द हुआ

केंद्रीय विद्यालय (डकरा, रांची), डीएवी इंटरनेशनल स्कूल (मेसरा, रांची), केंद्रीय विद्यालय (हजारीबाग), स्प्रिंग वैली स्कूल (धनबाद), नंद गोकुलम (धनबाद), मॉडल इंग्लिश हाई स्कूल, (धनबाद), रामकृष्ण मिशन स्कूल (पूर्वी सिंहभूम), मॉडर्न पब्लिक स्कूल (देवघर), बोकारो इस्पात विद्यालय, सेक्टर 4-ए, बोकारो इस्पात विद्यालय, सेक्टर 9-सी, बोकारो इस्पात विद्यालय, सेक्टर 8-सी, बोकारो इस्पात विद्यालय, सेक्टर 2-ए, बोकारो इस्पात विद्यालय, सेक्टर 6-ए, बोकारो इस्पात विद्यालय, सेक्टर 8-डी, बोकारो इस्पात विद्यालय, सेक्टर 9-डी, बोकारो इस्पात विद्यालय, सेक्टर 2-डी, बोकारो इस्पात विद्यालय, सेक्टर 3-डी।

सीबीएसई ने वेबसाइट पर स्कूलों के नाम अपलोड कर कही ये बात

सीबीएसई ने वेबसाइट पर स्कूलों के नाम अपलोड किये हैं और कहा है कि माता-पिता अपने बच्चों को इन स्कूलों में एडमिशन न करायें।

वर्तमान में नामांकित छात्रों के बारे में क्या?

सीबीएसई बोर्ड के इस फैसले के बाद इन स्कूलों के करीब 12,000 छात्र बोर्ड में शामिल हो रहे हैं उन्हें परीक्षाओं में शामिल होने की छूट दी गई है। वर्तमान सेशन के बाद इस स्कूल के नये विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन को मान्यता नहीं दी जायेगा।

ये भी पढ़ें

IIT ग्रेजुएट,फ्रांस में हाई सैलरी जॉब छोड़ शुरू की 3000 करोड़ की कंपनी

PSPCL असिस्टेंट लाइनमैन के 2500 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन आज से pspcl.in पर, योग्यता, उम्र सीमा, फीस डिटेल

Share this article
click me!

Latest Videos

बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
रूस ने बदले नियम, कहा- बैलिस्टिक मिसाइल के जवाब में होगा न्यूक्लियर हमला
झांसी अग्निकांड: 75 मिनट तक जांच और साढ़े 5 घंटे चली पूछताछ, क्या आया सामने? । Jhansi Hospital fire
LIVE: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में सुश्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा प्रेस वार्ता
अमेरिका में लागू होगी National Emergency, देश से बाहर हो जाएंगे लाखों लोग; क्या है Trump का प्लान?