CBSE 10th Result 2025 Date: खत्म होने वाला है सीबीएसई 10वीं रिजल्ट का इंतजार, जानिए कब, कहां और कैसे चेक करें?

Published : Apr 09, 2025, 03:12 PM ISTUpdated : Apr 09, 2025, 03:16 PM IST
CBSE board exams 2025 Free counseling from February 1

सार

CBSE 10th Result 2025 Date: सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट जल्द ही जारी होने की संभावना है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार जानिए 10वीं बोर्ड रिजल्ट कब आयेगा, ऑफिशियल वेबसाइट और डिजिलॉकर पर कैसे चेक करें।

CBSE Board Result 2025 Class 10: सीबीएसई 10वीं बोर्ड स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। CBSE Class 10 Result 2025 की घोषणा 20 मई के बाद कभी भी की जा सकती है। हालांकि बोर्ड की तरफ से CBSE 10th result 2025 date and time को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं आई है, लेकिन पिछले सालों के ट्रेंड को देखकर माना जा रहा है कि मई के आखिरी हफ्ते में रिजल्ट आने की पूरी उम्मीद है। साल 2024 में रिजल्ट 13 मई को आया था जबकि 2023 में रिजल्ट 12 मई को आया था। इस बार थोड़ा देरी से रिजल्ट आ सकता है, यानि मई के आखिरी हफ्ते में सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट घोषित किए जाने की संभावना है। अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट्स चेक करते रहें।

CBSE बोर्ड 10वीं रिजल्ट कहां चेक करें? (CBSE 10th result 2025 where to check)

CBSE 10वीं का रिजल्ट की घोषणा होने के बाद आप अपना रिजल्ट सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट्स results.cbse.nic.in और cbse.gov.in पर एक्टिव लिंक के माध्यम से चेक कर सकते हैं। इसके अलावा, आपका रिजल्ट और सर्टिफिकेट DigiLocker ऐप और UMANG ऐप पर भी मिलेगा।

CBSE बोर्ड 10वीं रिजल्ट कैसे डाउनलोड करें? (How to download CBSE 10th scorecard 2025)

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट्स results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं।
  • अब "CBSE Class 10 Scorecard 2025" लिंक पर क्लिक करें।
  • दिए गए स्थान पर अपनी एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें।
  • सबमिट करते ही स्क्रीन पर आपको अपने मार्क्स दिख जाएंगे।
  • स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और सेव करके रखें।

CBSE 10वीं बोर्ड एग्जाम पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए? (CBSE Class 10 Passing Marks 2025)

CBSE के नियमों के मुताबिक 10वीं बोर्ड एग्जाम पास होने के लिए छात्र को हर सब्जेक्ट में कम से कम 33% नंबर लाना जरूरी है। अगर किसी स्टूडेंट को 1 नंबर कम आता है, तो CBSE ग्रेस मार्क्स दे सकता है ताकि वह पास हो सके।

DigiLocker पर कैसे मिलेंगे CBSE 10वीं रिजल्ट मार्कशीट और सर्टिफिकेट

CBSE आपके मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट की डिजिटल कॉपी DigiLocker पर भी अपलोड करेगा। रिजल्ट वाले दिन मार्कशीट मिल जाएगी और पास सर्टिफिकेट कुछ दिन बाद मिलेगा। DigiLocker से मार्कशीट निकालने के लिए DigiLocker में लॉगिन करें। फिर "Issued Documents" सेक्शन में जाएं। अब अपनी CBSE 10वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट डाउनलोड करें।

CBSE 10वीं मार्कशीट में क्या-क्या होगा?

आपकी मार्कशीट में ये सारी जानकारी दी जाएगी-

  • स्टूडेंट का नाम, रोल नंबर और जन्मतिथि
  • माता-पिता का नाम
  • हर विषय में आए नंबर (थ्योरी और प्रैक्टिकल अलग-अलग)
  • कुल नंबर और पास/नॉट पास की स्थिति

2025-26 से CBSE बोर्ड एग्जाम में होने जा रहा बड़ा बदलाव (CBSE Class 10 new exam policy 2025-26)

CBSE ने 2025-26 सत्र से नई एग्जाम पॉलिसी लागू करने का फैसला लिया है। अब स्टूडेंट्स को बोर्ड परीक्षा देने के एक नहीं, बल्कि दो मौके मिलेंगे। एक फरवरी में और दूसरा अप्रैल में। इसका फायदा यह होगा कि स्टूडेंट्स अपनी तैयारी के हिसाब से एग्जाम चुन सकेंगे।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए
इंटरनेट पर 404 Not Found Error का मतलब क्या होता है? जानिए