CBSE Open Book Exam क्या है? 2026-27 से कक्षा 9 के लिए कैसे लागू होगा नया सिस्टम, जानिए सबकुछ

Published : Aug 12, 2025, 06:58 PM ISTUpdated : Aug 12, 2025, 07:06 PM IST
CBSE Open Book Exam for Class 9 from 2026 27

सार

CBSE Open Book Assessment Class 9: सीबीएसई ने 2026-27 से कक्षा 9 के लिए ओपन बुक एग्जाम लागू करने का फैसला किया है। इस प्रणाली में छात्र किताबें लेकर परीक्षा दे सकेंगे। जानिए ओपन बुक परीक्षा क्या है, कैसे लागू होगी और छात्रों को क्या फायदे मिलेंगे।

CBSE Open Book Exam Class 9: साल 2026-27 से स्कूल की पढ़ाई में बड़ा बदलाव आने वाला है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 9 के छात्रों के लिए ओपन बुक असेसमेंट (OBA) यानी खुली किताब परीक्षा को मंजूरी दे दी है। इसका मतलब यह होगा कि अब बच्चे परीक्षा देते वक्त अपनी किताबें और नोट्स देख सकेंगे। यह कदम पुराने जमाने की रटने वाली पढ़ाई से हटकर समझदारी और स्किल्स पर जोर देने वाला है। यह फैसला दिसंबर 2023 में हुए एक सफल पायलट प्रोजेक्ट के बाद लिया गया है, जिसमें शिक्षकों, छात्रों और माता-पिता से अच्छी प्रतिक्रिया मिली। शुरुआत में यह सिस्टम मुख्य विषयों जैसे भाषा, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान में लागू होगा।

ओपन बुक परीक्षा होती क्या है? (What is Open Book Exam)

ओपन बुक परीक्षा में छात्र अपनी किताबें, क्लास नोट्स या अन्य एक्सेप्टेड स्टडी मटेरिअल के साथ परीक्षा देते हैं। पर इसका मतलब यह नहीं कि ये आसान परीक्षा होती है। यहां याददाश्त की जगह समझदारी, विश्लेषण करने की क्षमता और ज्ञान को सही तरीके से लागू करने पर जोर दिया जाता है। क्वेश्चन ऐसे बनाए जाते हैं, जो छात्र से सिर्फ फैक्ट्स याद करने की बजाय सोचने, समझने और प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल की डिमांड करते हैं। जैसे केस स्टडी, डेटा एनालिसिस या किसी स्थिति पर विचार करना।

CBSE ने ओपन बुक परीक्षा क्यों शुरू की? 

यह कदम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और राष्ट्रीय पाठ्यक्रम फ्रेमवर्क 2023 के अनुरूप है, जो रटने की पढ़ाई को कम कर प्रैक्टिकल और स्किल बेस्ड एजुकेशन को बढ़ावा देते हैं। पायलट प्रोजेक्ट में शामिल शिक्षकों के अनुसार ओपन बुक एग्जाम से छात्रों में क्रिटिकल थिंकिंग, रियल-लाइफ स्किल्स, बेहतर समझ और विश्लेषणात्मक क्षमता विकसित होती है। साथ ही इससे बच्चों का एग्जाम स्ट्रेस भी कम होता है क्योंकि उन्हें सिर्फ रटाई पर निर्भर नहीं रहना पड़ता।

CBSE ओपन बुक एग्जाम का नया सिस्टम कैसे लागू होगा? (How Open Book Exam Works)

2026-27 से कक्षा 9 की तीनों टर्म एग्जाम्स में ओपन बुक असेसमेंट होगा। इसमें छात्रों को अपनी किताबें और स्वीकृत नोट्स देखने की अनुमति होगी। जिसमें मुख्य तौर पर-

  • इन विषयों के होंगे ओपन बुक एग्जाम (CBSE Open Book Exam Subjects): भाषा, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान
  • परीक्षा फॉर्मेट: पेन-पेपर परीक्षा के दौरान
  • सोर्स: केवल अनुमति प्राप्त किताबें और नोट्स ही इस्तेमाल कर सकते हैं
  • क्वेश्चन फॉर्मेट (Open Book Exam Questions): याददाश्त की बजाय समझ, विश्लेषण और प्रयोग पर आधारित

CBSE ओपन बुक एग्जाम छात्रों के लिए कैसे होगा फायदेमंद? (CBSE Open Book Exam Benefits)

बहुत लोग सोचते हैं कि ओपन बुक परीक्षा आसान होती है, लेकिन असल में यह ज्यादा सोच-समझ कर पढ़ाई करने वाली परीक्षा है। क्योंकि सही जानकारी को समय पर ढूंढ़कर सही जगह लागू करना आसान काम नहीं। इसके कुछ बड़े फायदे हैं। जिसमें- रटने की जरूरत कम होगी लेकिन ज्यादा समझ पर जोर देना होगा। गहराई से सीखने को बढ़ावा मिलेगा। प्रैक्टिकल लाइफ और आगे की पढ़ाई के लिए स्टूडेंट्स बेहतर तैयार होंगे। परीक्षा का तनाव कम होगा।

ये भी पढ़ें- CBSE का बड़ा फैसला: अब स्कूल के हर कोने में लगेगा CCTV कैमरा, क्लासरूम तक में होगी निगरानी

सीबीएसई ओपन बुक एग्जाम भारतीय शिक्षा में एक नया दौर

CBSE का यह बदलाव भारतीय शिक्षा व्यवस्था को आधुनिक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। अगर कक्षा 9 में यह सफल रहा, तो इसे आगे उच्च कक्षाओं और अन्य विषयों में भी लागू किया जा सकता है। इस बदलाव के साथ अब शिक्षक और छात्र दोनों की सोच बदलेगी। पहले जहां सवाल था कितना याद कर सकते हो? अब सवाल होगा कितना समझ सकते हो और सोच सकते हो? यह बदलाव लंबे समय से शिक्षा जगत में अपेक्षित था और अब धीरे-धीरे इसे पूरा किया जा रहा है। भारत की पढ़ाई में यह कदम छात्रों के लिए एक नई उम्मीद और सीखने के नए तरीके लेकर आ रहा है, जिससे उनकी सोच और क्षमता का सही विकास हो सके।

ये भी पढ़ें- CBSE ने जारी किए 2026 बोर्ड एग्जाम के सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम, यहां से करें डाउनलोड

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां
BPSC AEDO Salary: बिहार असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलेगी?