
NEET UG 2025 Round 1 Seat Allotment Result Date: नीट यूजी 2025 एमसीसी काउंसलिंग में शामिल हुए छात्रों को फर्स्ट सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि काउंसलिंग के जरिए ही उन्हें अपने मनपसंद MBBS और BDS कोर्स, कॉलेज में एडमिशन मिलेगा। वहीं मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) ने अभी तक राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट की नई तारीख और समय का ऐलान नहीं किया है। पहले यह रिजल्ट 9 अगस्त को जारी होना था, लेकिन इसे 11 अगस्त तक टाल दिया गया था। अब 11 अगस्त की तारीख भी निकल चुकी है और MCC ने फिलहाल कोई नई डेट शेयर नहीं की है।
NEET UG MCC काउंसलिंग में शामिल स्टूडेंट्स को चॉइस फिलिंग और लॉकिंग के लिए 11 अगस्त 2025 तक का समय दिया गया था। यह तारीख MCC ने रिवाइज्ड शेड्यूल के तहत बढ़ाई थी, ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्र अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्स चुन सकें।
जैसे ही सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी होगा, स्टूडेंट्स इसे MCC की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर चेक कर सकते हैं। स्टेप बाइ स्टेप तरीका नीचे देखें-
ये भी पढ़ें- NEET UG Counselling 2025: भारत के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज कौन से हैं?
राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट से जुड़ी हर ऑफिशियल अपडेट MCC की वेबसाइट पर जारी होगी। NEET UG 2025 में सफल कैंडिडेट, जो इस काउंसलिंग राउंड में शामिल हुए हैं, उन्हें समय-समय पर एमसीसी की ऑफिशियल पोर्टल mcc.nic.in पर चेक करते रहना चाहिए।
ये भी पढ़ें- बिहार MBBS एडमिशन 2025: कौन से हैं टॉप मेडिकल कॉलेज? कितनी सीटें और क्या है फीस स्ट्रक्चर