सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं से पहले 30 फर्जी 'एक्स' हैंडल के नाम जारी किए, दी ये सलाह

Published : Feb 13, 2024, 12:46 PM ISTUpdated : Feb 13, 2024, 12:47 PM IST
CBSE releases names of 30 fake X handles

सार

सीबीएसई ने छात्रों और पैरेंट्स को धोखाधड़ी वाले सोशल मीडिया हैंडल से बचने की सलाह देते हुए बोर्ड ने 'X' पर 30 से अधिक फर्जी अकाउंट की लिस्ट बनाई है। लिस्ट नीचे देखें

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने एक्स पर बोर्ड के गलत अकाउंट का इस्तेमाल करने वाले फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट के मुद्दे से निपटने के लिए सक्रिय कदम उठाए हैं। सीबीएसई ने 30 से अधिक ट्विटर हैंडल की पहचान और प्रचार करके गलत सूचना के प्रसार से बचने के लिए उपाय शुरू किए हैं। बोर्ड ने इस बात पर भी जोर दिया कि एक्स पर इसका एकमात्र ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट '@cbseindia29' है।

नोटिफिकेशन में कहा

सीबीएसई ने अपने नये नोटिफिकेशन में कहा है कि यह केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के संज्ञान में आया है कि निम्नलिखित हैंडल आम जनता को गुमराह करने के उद्देश्य से सीबीएसई के नाम और/या लोगो का उपयोग करते हुए पाए गए हैं।

कुछ नकली सीबीएसई 'एक्स' हैंडल ये हैं:

  • @Cbse_official
  • @CBSEWorld
  • @cbse_news
  • @CbseExam
  • @CBSENewsAlert
  • @cbse_nic_in
  • @cbse_result
  • @CBSEINDIA
  • @cbsezone
  • @cbse_updates

सीबीएसई की ओर से जारी की गई फर्जी अकाउंट की पूरी लिस्ट यहां चेक करें

 

 

सीबीएसई ने फर्जी अकाउंट की समस्या से निपटने की बात कही

सीबीएसई ने छात्रों और पैरेंट्स को यह आश्वासन दिया है कि धोखाधड़ी वाले सोशल मीडिया हैंडल के मुद्दे को दूर किया जा रहा है और उनके खिलाफ उचित कदम उठाए जा रहे हैं। एक ऑफिशियल नोटिस के माध्यम से बोर्ड ने व्यक्तियों को सीबीएसई से संबंधित मामलों के बारे में विश्वसनीय जानकारी के लिए केवल सत्यापित और प्रामाणिक हैंडल '@cbseindia29' को फॉलो करने की सलाह दी है।

बोर्ड परीक्षाओं से पहले सीबीएसई ने जारी की चेतावनी

फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट के संबंध में सीबीएसई ने जानकारी देते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। विशेष रूप से 1 फरवरी से शुरू होने वाली कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर फर्जी खबरों से बचने के लिए विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है। बोर्ड ने कहा कि छात्रों, अभिभावकों और अन्य लोगों को सटीक अपडेट के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण शैक्षणिक अवधि के दौरान वेरिफाइड सोर्स पर ही भरोसा करना चाहिए।

ये भी पढ़ें

क्या होता है प्रधानमंत्री के बॉडीगार्ड्स के काले ब्रीफकेस के अंदर?

जानिए फिजिक्स वाला अलख पांडे को, 51,000 छात्रों की 17 cr फीस की माफ

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

SSC CGL Tier 1 Result 2025 जारी, जानिए कैसे चेक करें स्कोर और कटऑफ
ICAI CA जनवरी 2026 परीक्षा का एडमिट कार्ड यहां से करें डाउनलोड, देखें ऑफिशियल वेबसाइट लिंक