IIT मद्रास जांजीबार: डेटा साइंस, एआई कोर्स में एडमिशन के लिए करें आवेदन, एडमिशन प्रोसेस समेत डिटेल चेक करें

Published : Feb 12, 2024, 06:16 PM IST
iit madras zanzibar admission 2024-2024

सार

IIT मद्रास जांजीबार में डेटा साइंस, एआई कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। डिटेल जानने के लिए नीचे पढ़ें।

IIT Madras Zanzibar Admission 2024-2024: आईआईटी मद्रास जांजीबार ने एकेडमिक ईयर 2024-25 के लिए अपने सेकंड बैच के छात्रों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। नए एकेडमिक ईयर के लिए दो कोर्स हैं - डेटा साइंस एंड एआई में बीएस और डेटा साइंस एंड एआई में एमटेक कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बीएस प्रोग्राम: आवेदन करने की लास्ट डेट

बीएस प्रोग्राम के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 15 अप्रैल, 2024 है। स्क्रीनिंग टेस्ट 9 जून, 2024 (पूर्वी अफ्रीकी समयानुसार दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे और सुबह 11.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक) आयोजित किया जाएगा।

एमटेक प्रोग्राम: आवेदन की लास्ट डेट

एमटेक प्रोग्राम के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 15 मार्च, 2024 है। एमटेक प्रोग्राम के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट 31 मार्च, 2024 (भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक और पूर्वी अफ्रीकी समय के अनुसार सुबह 11.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक) आयोजित किया जाएगा।

सीटों की संख्या में वृद्धि

आईआईटी मद्रास की ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कहा गया है कि भारत और विदेशों में छात्रों भारी उत्साह के कारण, संस्थान दोनों कार्यक्रमों के लिए सीटों की संख्या में वृद्धि पर विचार कर रहा है।

स्क्रीनिंग टेस्ट पैटर्न, फीस स्ट्रक्चर, इंपोर्टेंट डेट्स

साल 2024 में आईआईटी मद्रास किसी विदेशी देश में फुल कैंपस स्थापित करने वाला पहला आईआईटी बन गया। इच्छुक छात्र चयन प्रक्रिया के विभिन्न चरणों, इवैल्यूएशन डिटेल्स, स्क्रीनिंग टेस्ट पैटर्न, फीस स्ट्रक्चर, इंपोर्टेंट डेट्स, डिटेल कोर्स और पात्रता मानदंड सहित अन्य जरूरी इंफॉर्मेशन संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर प्राप्त कर सकते हैं।

एडमिशन प्रोसेस

इन प्रोग्राम में एडमिशन के लिए छात्रों को तीन-चरणों से गुजरना होगा।

  • पहले चरण में न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आवेदनों की शॉर्टलिस्टिंग होगी। इसका वेटेज 10 प्रतिशत होगा।
  • दूसरे चरण में एक स्क्रीनिंग टेस्ट (आईआईटीएमजेडएसटी) है, इसके माध्यम से विभिन्न विषयों में उम्मीदवारों की योग्यता का मूल्यांकन किया जायेगा और इसका वेटेज 60 प्रतिशत होगा।
  • चरण 1 और 2 के आधार पर प्रक्रिया के तीसरे चरण में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा जिसका वेटेज 30 प्रतिशत है।
  • ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट भारत, अफ्रीकी महाद्वीप, मध्य पूर्व और दक्षिण एशिया के विभिन्न क्षेत्रों में फैले 19 इंटरनेशन सेंटर्स पर आयोजित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें

दुनिया की सबसे महंगी कार के मालिक सिर्फ ये 3, जानिए भारत में किसके पास

रीतू स्लाथिया, 44 साल की वुमन गेमर को जानिए, ब्लैकबर्ड नाम से पाॅपुलर

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?