
JEE Mains 2024 Result: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने सोमवार, 12 फरवरी को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन्स 2024 सत्र 1 की फाइनल आंसर की जारी कर दी। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के परिणाम कुछ ही देर में ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर घोषित किये जायेंगे।
जेईई मेन 2024 सत्र 1 रिजल्ट लॉगिन क्रेडेंशियल
जेईई मेन्स रिजल्ट चेक करने के लिए आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल जेईई मेन स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि हैं।
6 क्वेश्चन हटाये, सभी को मिलेंगे मार्क्स
एनटीए ने फाइनल आंसर की से सभी शिफ्ट में छह क्वेश्चन हटा दिए हैं और नियम के अनुसार इन क्वेश्चनों के लिए फुल मार्क्स सभी उम्मीदवारों को दिए जाएंगे, भले ही क्वेश्चन का प्रयास किया गया हो या नहीं।
एनटीए ने बीई/बीटेक पेपर की फाइनल आंसर की से ये 6 क्वेश्चन हटा दिए हैं:
JEE Main 2024 final answer key PDF Direct link
जेईई मेन 2024 फाइनल आंसर की कैसे डाउनलोड करें
11,670,036 उम्मीदवार कर रहे जेईई मेन्स सेशन 1 रिजल्ट का इंतजार
इस बार जेईई मेन 2024 पेपर 1, पेपर 2 परीक्षाओं में कुल 11,670,036 उम्मीदवार उपस्थित हुए। पेपर 1 परीक्षा के नतीजे आज 12 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।
जेईई मेन्स रिजल्ट के बाद आगे क्या
जेईई मेन्स परीक्षा 2024 में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार भाग लेने वाले संस्थानों (JoSAA, CSAB, JAB, WBJEE आदि के माध्यम से) में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। वे अपने स्कोर में सुधार के लिए जेईई मेन 2024 दे सकते हैं। शीर्ष 2.5 लाख उम्मीदवार आईआईटी जेईई एडवांस परीक्षा देने के पात्र होंगे।
ये भी पढ़ें
दुनिया की सबसे महंगी कार के मालिक सिर्फ ये 3, जानिए भारत में किसके पास
UP लेडी सिंघम DSP श्रेष्ठा ठाकुर से धोखा, फर्जी निकला IRS पति, जानिए