Hindi

UP लेडी सिंघम DSP श्रेष्ठा ठाकुर से धोखा, फर्जी निकला IRS पति, जानिए

Hindi

यूपी लेडी सिंघम श्रेष्ठा ठाकुर

DSP श्रेष्ठा ठाकुर ने गाजियाबाद के कौशांबी थाने में अपने पूर्व पति रोहित राज के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि कैसे फर्जी IRS बन उनसे शादी कर ली।

Image credits: social media
Hindi

मैट्रिमोनियल साईट के जरिए मुलाकात

डीएसपी श्रेष्ठा ठाकुर के अनुसार साल 2018 में मैट्रिमोनियल साईट के जरिए उनकी मुलाकात रोहित राज से हुई। रोहित ने खुद को आईआरएस अधिकारी बताया और अपनी पोस्टिंग रांची में बताई।

Image credits: social media
Hindi

रांची में पोस्टिंग पता कर दिया धोखा

श्रेष्ठा को जब रोहित ने पोस्टिंग रांची में बताई थी, तब रोहित राज नाम के एक अन्य अधिकारी रांची में तैनात थे। इसी का फायदा उठाकर रोहित ने श्रेष्ठा ठाकुर को धोखा दिया और शादी कर ली।

Image credits: social media
Hindi

शादी के कुछ महीने बाद ही खुली पोल

हालांकि शादी के तीन महीने बाद ही पीपीएस ऑफिसर श्रेष्ठा ठाकुर को पता चल गया कि उनका पति कोई ऑफिसर नहीं है और उनके साथ धोखा किया गया है।

Image credits: social media
Hindi

दो साल पहले तलाक

शुरुआत में डीपीएस श्रेष्ठा ठाकुर चुप रहीं लेकिन आए दिन आरोपी पति रोहित राज उनके अकाउंट से लाखों रुपये निकाल लेता। इसके बाद श्रेष्ठा ने दो साल पहले रोहित राज से तलाक ले लिया।

Image credits: social media
Hindi

हरकतों से बाज नहीं आ रहा ठग IRS पति

इसके बाद भी रोहित राज अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था, जहां-जहां श्रेष्ठा ठाकुर की पोस्टिंग होती थी, वह वहीं पर पहुंच जाता और पत्नी के नाम से अवैध उगाही करता था।

Image credits: social media
Hindi

पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग

इस बात की जानकारी मिलते ही यूपी लेडी सिंघम पीपीएस ऑफिसर डीएसपी श्रेष्ठा ठाकुर ने अपने पूर्व पति रोहित राज के खिलाफ शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

Image credits: social media
Hindi

उन्नाव की रहने वाली

उन्नाव की रहने वाली यूपी लेडी सिंघम के नाम से पॉपुलर श्रेष्ठा ठाकुर 2012 बैच की पीपीएस अफसर हैं। उनके पिता का नाम एसबी सिंह भदौरिया है।

Image credits: social media
Hindi

कानपुर से ग्रेजुएशन

डीपीएस श्रेष्ठा ठाकुर ने कानपुर से ग्रेजुएशन पूरी की है। अपराधियों के छक्के छुड़ाने वालीं पीपीएस अधिकारी श्रेष्ठा ठाकुर इस समय शामली में डिप्टी एसपी के पद पर तैनात हैं।

Image Credits: social media