लक्जरी कार निर्माता रोल्स-रॉयस की रोल्स-रॉयस बोट टेल दुनिया की सबसे महंगी कार है। जिसकी कीमत लगभग 214.59 करोड़ रुपये है।
नौका डिजाइन से प्रेरित यह असाधारण ऑटोमोबाइल हर ओर से बेहद आकर्षक है। रोल्स-रॉयस बोट टेल की सबसे खास विशेषताओं में से एक इसका अनोखा रियर डेक है।
4 सीटों वाली इस कार के पिछले हिस्से में एक्स्ट्रा सुविधा के लिए टेबल,दूरबीन अंब्रेला है हालांकि इसे हटाया जा सकता है।इसमें दो फ्रीज हैं, जिसे शैंपेन रखने के लिए डिजाइन किया गया है।
हर कार को उसके मालिक के निर्देंशों के अनुसार तैयार किया जाता है, ध्यान रखा जाता है कि कोई भी दो मॉडल एक जैसे न हों। यही रोल्स-रॉयस बोट टेल को धन और प्रतिष्ठा का प्रतीक बनाता है।
रोल्स-रॉयस बोट टेल में अब तक केवल तीन कार का निर्माण किया गया है और यह अबतक मुकेश अंबानी, गौतम अडानी या रतन टाटा जैसे भारतीय अरबपतियों में से किसी के पास भी नहीं है।
रोल्स रॉयस बोट टेल रखने वाले चुनिंदा लोगों में एक अरबपति रैपर जे-जेड हैं।
रोल्स रॉयस बोट टेल रखने वाला दूसरा श्ख्स अरबपति रैपर जे-जेड की पत्नी पॉप आइकन बेयॉन्से हैं।
रोल्स रॉयस बोट टेल रखने वाले तीसरे शख्स अर्जेंटीना के फुटबॉलर माउरो इकार्डी हैं।