दुनिया की सबसे महंगी कार के मालिक सिर्फ ये 3, भारत में किसके पास?
Education Feb 13 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:social media
Hindi
रोल्स-रॉयस बोट टेल की कीमत 214.59 करोड़
लक्जरी कार निर्माता रोल्स-रॉयस की रोल्स-रॉयस बोट टेल दुनिया की सबसे महंगी कार है। जिसकी कीमत लगभग 214.59 करोड़ रुपये है।
Image credits: social media
Hindi
अनोखा रियर डेक
नौका डिजाइन से प्रेरित यह असाधारण ऑटोमोबाइल हर ओर से बेहद आकर्षक है। रोल्स-रॉयस बोट टेल की सबसे खास विशेषताओं में से एक इसका अनोखा रियर डेक है।
Image credits: social media
Hindi
शैेंपेन रखने के लिए 2 फ्रीज
4 सीटों वाली इस कार के पिछले हिस्से में एक्स्ट्रा सुविधा के लिए टेबल,दूरबीन अंब्रेला है हालांकि इसे हटाया जा सकता है।इसमें दो फ्रीज हैं, जिसे शैंपेन रखने के लिए डिजाइन किया गया है।
Image credits: social media
Hindi
धन और प्रतिष्ठा का प्रतीक रोल्स-रॉयस बोट टेल
हर कार को उसके मालिक के निर्देंशों के अनुसार तैयार किया जाता है, ध्यान रखा जाता है कि कोई भी दो मॉडल एक जैसे न हों। यही रोल्स-रॉयस बोट टेल को धन और प्रतिष्ठा का प्रतीक बनाता है।
Image credits: social media
Hindi
अबतक केवल तीन कार बनी
रोल्स-रॉयस बोट टेल में अब तक केवल तीन कार का निर्माण किया गया है और यह अबतक मुकेश अंबानी, गौतम अडानी या रतन टाटा जैसे भारतीय अरबपतियों में से किसी के पास भी नहीं है।
Image credits: social media
Hindi
रैपर जे-जेड
रोल्स रॉयस बोट टेल रखने वाले चुनिंदा लोगों में एक अरबपति रैपर जे-जेड हैं।
Image credits: social media
Hindi
पॉप आइकन बेयॉन्से
रोल्स रॉयस बोट टेल रखने वाला दूसरा श्ख्स अरबपति रैपर जे-जेड की पत्नी पॉप आइकन बेयॉन्से हैं।
Image credits: social media
Hindi
अर्जेंटीना के फुटबॉलर माउरो इकार्डी
रोल्स रॉयस बोट टेल रखने वाले तीसरे शख्स अर्जेंटीना के फुटबॉलर माउरो इकार्डी हैं।