Hindi

44 साल की वुमन गेमर को जानिए, कमाई लाखों में, ब्लैकबर्ड नाम से पाॅपुलर

Hindi

ब्लैकबर्ड नाम से फेमस गेमर रीतू स्लाथिया

ब्लैकबर्ड के नाम से पॉपुलर 44 वर्षीय रीतू स्लाथिया एक वुमन गेमर हैं, जिनके स्ट्रीमिंग और गेमिंग प्लेटफॉर्म रूटर पर 3.5 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं।

Image credits: social media
Hindi

यूट्यूब चैनल पर 3.87 सब्सक्राइबर

रीतू स्लाथिया के यूट्यूब चैनल पर 3.87 लाख सब्सक्राइबर हैं। यह गेमर एक साल में लाखों रुपये कमा लेती है।

Image credits: social media
Hindi

गृहिणी से लेकर गेमर तक

रीतू स्लाथिया कहती हैं- मैं एक गृहिणी हूं जो गेमिंग से पैसा कमाती है। यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। इससे मुझे बहुत आत्मविश्वास मिलता है और मुझे जब भी मन हो खेलने की आजादी मिलती है।

Image credits: social media
Hindi

12वीं कक्षा तक पढ़ाई

जम्मू की रहने वाली स्लाथिया ने 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की है। हालांकि वह अपनी शिक्षा जारी रखना चाहती थी, लेकिन उसके माता-पिता उसे कॉलेज नहीं भेजना चाहते थे।

Image credits: social media
Hindi

20 साल की उम्र में शादी

रीतू स्लाथिया कहती हैं, उस समय मैं बहुत छोटी थी और इसलिए मेरे माता-पिता ने जो भी कहा, मैंने मान लिया। स्लाथिया की शादी 20 साल की उम्र में हुई थी।

Image credits: social media
Hindi

परिवार का सपोर्ट मिला

वह कहती है कि मुझे अतीत से कोई शिकायत नहीं है क्योंकि परिवार हमेशा सपोर्ट करता रहा है। वे न केवल गेमिंग में मेरा सपोर्ट करते हैं बल्कि ध्यान रखते हैं कि कोई खेलते समय परेशान न करे।

Image credits: social media
Hindi

महामारी के दौरान बेटे को BGMI खेलते देखा

COVID-19 महामारी के दौरान उन्होंने पहली बार अपने बेटे को BGMI खेलने में तल्लीन देखा और खेल में उनकी जिज्ञासा बढ़ गई। बाद में उसके बेटे ने उसे खेल से परिचित कराया।

Image credits: social media
Hindi

जुनून में बदल गई रुचि

पता भी नहीं चला कि कब वह इसकी आदी हो गई। रुचि जल्द ही जुनून बन गई, गेम खेलने के लिए अलग मोबाइल हैंडसेट खरीदा। 2020 के अंत तक स्लैथिया गेमिंग लाइव स्ट्रीमिंग की दुनिया में आ गई।

Image credits: social media
Hindi

लाइवस्ट्रीम शुरू करने में देर होने पर आने लगते हैं मैसेजेज

उन्हें लाइवस्ट्रीम शुरू करने में देर हो जाती है, तो लोग मैसेज करना शुरू कर देते हैं। हालांकि 44 वर्षीय महिला गेमर के रूप में जर्नी आसान नहीं रही है। भद्दे कमेंट्स भी सुनने पड़े।

Image credits: social media
Hindi

बीजीएमआई, क्लैश ऑफ क्लैन्स, फ्री फायर

स्लाथिया बीजीएमआई, क्लैश ऑफ क्लैन्स, फ्री फायर गेम खेलती हैं। यूट्यूब चैनल भी चलाती है जहां गेम खेलते हुए वीडियो पोस्ट करती है। इससे प्रति माह लगभग 15,000- 20,000 रुपये कमाती है।

Image credits: social media
Hindi

भारत में 41% गेमर्स वीमेन

वार्षिक रिपोर्ट 'स्टेट' के अनुसार Google के सहयोग से लुमिकाई द्वारा 'ऑफ इंडिया गेमिंग' जारी किया गया जिसके अनुसार भारत में 41% गेमर्स महिलाएं हैं। 

Image Credits: social media