CBSE Result 2025: फोन कॉल से जानिए अपना सीबीएसई 10वीं और 12वीं रिजल्ट, IVRS सिस्टम का आसान तरीका और चार्ज

Published : May 12, 2025, 11:42 AM ISTUpdated : May 13, 2025, 09:52 AM IST
CBSE result via phone call

सार

How to check CBSE result without internet: इंटरनेट के बिना भी, CBSE 10वीं-12वीं के नतीजे अब एक फोन कॉल से जान सकते हैं। IVRS सिस्टम के जरिए, रोल नंबर और स्कूल नंबर से तुरंत पाएं अपना रिजल्ट। जानें तरीका

CBSE Result 2025 via Phone Call: CBSE रिजल्ट 2025 का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों के लिए एक राहत भरी खबर है। अगर आपके पास इंटरनेट नहीं है, स्मार्टफोन या लैपटॉप नहीं है, तब भी आप अपने CBSE 10th 12th Result 2025 को आसानी से जान सकते हैं सिर्फ एक फोन कॉल से। जी हां, IVRS यानी Interactive Voice Response System के जरिए अब छात्र अपना रिजल्ट फोन कॉल के ज़रिए सुन सकते हैं। इस सुविधा का फायदा उन छात्रों को खासतौर पर मिलेगा जो दूरदराज के इलाकों में रहते हैं या जिनके पास इंटरनेट कनेक्टिविटी सीमित है।

क्या है IVRS सिस्टम जिससे चेक कर सकते हैं CBSE 10th 12th Result 2025 ?

IVRS यानी Interactive Voice Response System एक ऑटोमेटेड कॉलिंग सर्विस है, जिसमें छात्रों को एक विशेष नंबर पर कॉल करके निर्देशों के अनुसार जानकारी प्राप्त होती है। CBSE हर साल इस सुविधा को रिजल्ट के दिन एक्टिव करता है, ताकि तकनीकी या नेटवर्क की समस्या की वजह से कोई छात्र रिजल्ट से वंचित न रह जाए।

IVRS से CBSE रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें

CBSE रिजल्ट जानने के लिए छात्र को अपने फोन से एक निर्धारित नंबर पर कॉल करना होता है। कॉल के बाद एक रिकॉर्डेड वॉयस मैसेज आपको भाषा चुनने और फिर अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और जन्मतिथि डालने के लिए कहेगा। जैसे ही आप सभी जानकारी दर्ज करते हैं, सिस्टम आपको आपके रिजल्ट की जानकारी वॉयस के ज़रिए सुना देगा।

CBSE रिजल्ट 2025 के लिए कौन से नंबर पर कॉल करें?

CBSE रिजल्ट के दिन बोर्ड कुछ टोल नंबर जारी करता है, जैसे कि- 24300699 (दिल्ली के लिए), 011-24300699 (अन्य राज्यों के लिए STD कोड के साथ)। यह नंबर आधिकारिक वेबसाइट और प्रेस रिलीज के ज़रिए रिजल्ट से एक दिन पहले या उसी दिन सुबह शेयर कर दिए जाते हैं।

IVRS से CBSE Result चेक करने का कितना लगता है चार्ज?

IVRS कॉल के जरिए रिजल्ट जानने पर प्रति मिनट 30 पैसे का चार्ज लगता है। चूंकि पूरी प्रक्रिया लगभग 2-3 मिनट में पूरी हो जाती है, इसलिए छात्रों पर ज्यादा आर्थिक भार नहीं आता। रिजल्ट चेक करने का यह तरीका खास है क्योंकि इसमें इंटरनेट की जरूरत नहीं होती, स्मार्टफोन की आवश्यकता नहीं, कम नेटवर्क में भी काम करता है और गांव, कस्बों और दूरदराज के इलाकों के लिए बेहद उपयोगी है।

CBSE Result 2025 चेक करने के वैकल्पिक तरीके

हालांकि IVRS एक शानदार विकल्प है, लेकिन छात्र अपने CBSE Board Result 2025 को अन्य माध्यमों से भी देख सकते हैं जैसे-

  • cbseresults.nic.in
  • results.cbse.nic.in
  • results.gov.in
  • DigiLocker और UMANG ऐप के जरिए

CBSE 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2025 सिर्फ एक क्लिक की दूरी पर नहीं, अब एक कॉल की दूरी पर भी है। IVRS सिस्टम ने उन छात्रों के लिए रिजल्ट की प्रक्रिया को और भी आसान बना दिया है, जो तकनीकी संसाधनों से वंचित हैं। बोर्ड का यह कदम डिजिटल डिवाइड को पाटने की दिशा में एक बड़ा और सराहनीय प्रयास है। क्या आप तैयार हैं अपने रिजल्ट को सुनने के लिए? तो बस बोर्ड द्वारा जारी नंबर का इंतजार करें और अपनी डिटेल्स तैयार रखें।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?