
Central Railway Apprentice Recruitment 2025: रेलवे में सरकारी नौकरी का सपना देख 10वीं पास युवाओं के लिए खुशखबरी है। सेंट्रल रेलवे ने अप्रेंटिस पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 2418 पद भरे जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया 12 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और 11 सितंबर 2025 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार RRC CR की ऑफिशियल वेबसाइट rrccr.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जानिए आवेदन के लिए जरूरी योग्यता क्या है, कहां और कैसे अप्लाई कर सकते हैं। किस कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन फीस कितनी है?
इस भर्ती में शामिल होने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ने 10वीं या 10+2 सिस्टम के तहत इसके बराबर परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास की हो। इसके अलावा, उम्मीदवार के पास नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (National Trade Certificate) होना चाहिए, जो नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) या स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (SCVT) द्वारा जारी किया गया हो।
आवेदन करने वाले की उम्र 12 अगस्त 2025 तक कम से कम 15 साल और अधिकतम 24 साल होनी चाहिए। SC, ST कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में 5 साल, OBC वर्ग के लिए 3 साल की छूट दी गई है।
रेलवे की इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। यह मेरिट लिस्ट आपके 10वीं के प्रतिशत और ITI के मार्क्स के एवरेज से तैयार होगी। यानी दोनों के मार्क्स का सिंपल एवरेज निकालकर पैनल बनाया जाएगा।
ये भी पढ़ें- UP Police SI Bharti 2025: 4543 सब इंस्पेक्टर पदों के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन और फॉर्म सबमिट
सेंट्रल रेलवे ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कैटेगरी वाइज अलग-अलग एप्लीकेशन फीस भरनी होगी। जिसमें जनरल और ओबीसी वर्ग के लिए 100 रुपए फीस है। वहीं SC, ST, PwBD और सभी श्रेणी की महिलाओं के लिए आवेदन बिल्कुल फ्री है। फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, UPI या वॉलेट से किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार सेंट्रल रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक और ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक नीचे चें करें-
Central Railway Apprentice Recruitment 2025 Direct Link to Apply
Central Railway Apprentice Recruitment 2025 Detailed Notification Link