CA Day 2023: आज से CA कोर्स में कई बदलाव, चार्टेड अकाउंटेंट बनने के लिए जानें कोर्स की डीटेल्स

CA Day 2023: आज सीए डे मनाया जा रहा है। एक जुलाई से ही सीए कोर्स में कई बदलाव भी किए गए हैं। ऐसे में सीए कोर्स करने के लिए कैंडिडेटस के लिए एलिजिबिलिटी और कोर्स से रिलेटेड जानकारी यहां मौजूद हैं। 

एजुकेशन डेस्क। आज यानी एक जुलाई को चार्टेड एकाउंटेंट डे मनाया जाता है। 1 जुलाई 1949 में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) इस्टैबलिश किया गया था। इसके बाद से देश भर में आज सीए डे मनाया जाता है। सीए कंपनियों के फाइनेंशियल बजट मैनेज करने, ऑडिटिंग, टैक्सेशन, बिजनेस स्टैटेजी बनाने से लेकर फाइनेंशियल रिकॉर्ड के बारे में भी जानकारी देते हैं।

Charted Accountand day 2023: आसीएआई करवाता सीए कोर्स 
देश में हर साल कॉमर्स बैकग्राउंड से पास आउट स्टूडेंट सीए कोर्स के लिए आईसीएआई में रजिस्ट्रेशन कराते हैं। देश की इकोनॉमिक कंडीशन को बेहतर बनाने में सीए प्रोफेशनल्स का बहुत बड़ा योगदान होता है। इस बार देश 75वां सीए डे मना रहा है। आईसीएई ने इस बार एक जुलाई से ही सीए कोर्स में कुछ बड़े बदलाव किए हैं।

Latest Videos

ये भी पढ़ें. ICAI New Rules: अब सीए बनने के लिए दो वर्ष की करनी होगी आर्टिकलशिप, आईसीएआई ने एक साल घटाई ड्यूरेशन

CA coures details: सीए कोर्स के लिए क्या है योग्यता
CA बनने के लिए कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं के बाद सीपीटी एग्जाम पास करना होता है। सीपीटी (CPT) एग्जाम पास करने के बाद कैंडिडेट आईपीसीसी (IPCC) के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके साथ ही ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद भी कई कई लोग सीए कोर्स करते हैं। सीए कोर्स चार साल का होता है।

ग्रेजुएशन के बाद सीए कोर्स 
ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद आप CA करना चाहते हैं तो चार्टेड एकाउंटेंट कोर्स में एडमिशन लेना होगा. कैंडिडेट सीधे सीए कोर्स के लि अप्लाई कर सकता है। सीए कोर्स में अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट के लिए एकेडमिक में मिनिमम 55% से 70% मार्क्स ग्रेजुएशन में होने चाहिए। अप्लाई करने के 9 महीने बाद कैंडिडेट आईपीसीसी एग्जाम दे सकता है। इसके बाद कैंडिडेट को दो साल की आर्टिकलशिप करनी होगी जो कि पहले तीन साल की होती थी।

ये भी पढ़ें. ICAI CA November Exam 2023: आईसीएआई ने जारी किया परीक्षा से जुड़ा महत्वपूर्ण अपडेट, यहां चेक करें डिटेल

CA Day 2023: आईटीटी और ओटी की ट्रेनिंग जरूरी
ग्रेजुएशन के बाद सीए इंटरमीडिएट कोर्स ग्रेजुएशन के बाद सीए करने वाले कैंडिडेट CA Intermediate कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं। ग्रेजुएशन के बाद CA कोर्स के लिए कैंडिडेट को पहले ITT और OT की ट्रेनिंग कंप्लीट करनी होगी। CA Intermediate कोर्स के एग्जाम शामिल होने के लिए 9 महीने की Training जरूरी है. सीए इंटरमीडिएट में टैक्सेशन, ऑडिट एंड एस्योरेंस, इंटरप्राइज एंड इनफॉरमेशन सिस्टम एंड स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट सब्जेक्ट पास करने होते हैं।

सीए फाइनल में एक जुलाई से कई बदलाव
एक जुलाई से चार्टर्ड अकाउंटेंट कोर्स में कई बदलाव हुए हैं. सीए कोर्स के सिलेबस के साथ सीए आर्टिकलशिप के ड्यूरेशन भी कम कर दी गई है। नई स्कीम लागू होने के बाद अब देश भर के सीए का नया सिलेबस होगा। आईसीएआई के नए नियम में सीए आर्टिकलशिप प्रोग्राम भी तीन साल से घटाकर दो साल कर दिया गया है.

CA Day 2023: सीए फाइनल में 8 नहीं, अब छह पेपर
सीए में तीन लेवल होते हैं पहला फाउंडेशन, दूसरा इंटरमीडिएट और तीसरा सीए फाइनल होता है। सीए फाइनल में पहले आठ पेपर हुआ करते थे, लेकिन अब इसे घटाकर 6  कर दिया गया है. सीए फाइनल से दो पेपर्स कॉस्टिंग और कॉर्पोरेट लॉ को हटा दिया गया है। इसके साथ ही पहले कोई कैंडिडेट एक ग्रुप के तीन पेपर में से एक में भी फेल होता था तो उसे तीनों पेपर फिर से देने पड़ते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। कैंडिडेट जिस पेपर में फेल हुआ है उसी को दोबारा देगा. 

सीए बनने के बाद जॉब ऑप्शंस
सीए कोर्स कंप्लीट होने के बाद फाइनेंस अकाउंट्स, टैक्स डिपार्टमेंट में फाइनेंस मैनेजर, फाइनेंशियल कंट्रोलर, अकाउंट्स मैनेजर, ऑडिटिंग/इंटरनल ऑडिटिंग, मैनेजिंग डायरेक्टर, सीईओ, फाइनेंस डायरेक्टर, फाइनेंशियल बिजनेस एनालिस्ट, स्पेशल ऑडिट्स, चीफ अकाउंटेंट, चीफ इंटरनल ऑडिटर की पोस्ट पर काम कर सकता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह