
CISCE ICSE, ISC Result 2025 Out: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आज, 30 अप्रैल 2025 को ICSE (कक्षा 10वीं) और ISC (कक्षा 12वीं) का रिजल्ट सुबह 11 बजे जारी कर दिया है। जो छात्र CISCE 10वीं, 12वीं परीक्षा 2025 में शामिल हुए थे, वे अब अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए आपको चाहिए होगा- यूनीक आईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा कोड आप अपना रिजल्ट इन दो ऑफिशियल वेबसाइट्स पर देख सकते हैं- cisce.org और results.cisce.org, नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी छात्र अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
CISCE ICSE and ISC results 2025 Direct link to check
अगर आप DigiLocker के जरिए रिजल्ट देखना चाहते हैं तो ये स्टेप्स फॉलो करें-
जो छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे 2025 में ही जुलाई में होने वाली सुधार परीक्षा (Improvement Exam) में शामिल हो सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे, इसमें अधिकतम दो विषयों की परीक्षा दी जा सकती है। इसके लिए डिटेल्स जल्द ही CISCE की वेबसाइट पर अपलोड की जाएंगी।
अगर आपको लगता है कि आपके अंकों में गड़बड़ी हो सकती है, तो आप रीचेकिंग के लिए 30 अप्रैल से 4 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। एक बार विंडो बंद हो गई तो कोई रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं होगी। सभी रीचेक के रिजल्ट एक साथ वेबसाइट पर घोषित किए जाएंगे।
2024 – 98.19%
2023 – 98.94%
2022 – 99.97%
2021 – 99.98%
2020 – 99.33%