कितनी होती है CISF हेड कांस्टेबल की सैलरी? 403 वैकेंसी के लिए इस दिन तक आवेदन का मौका

Published : May 23, 2025, 02:31 PM ISTUpdated : May 23, 2025, 02:32 PM IST
CISF head constable salary

सार

CISF Head Constable Salary: CISF में हेड कांस्टेबल के 403 पदों पर भर्ती का मौका है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 6 जून 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। जानिए CISF Head Constable सैलरी समेत पूरी डिटेल।

CISF Head Constable Salary: अगर आप फोर्स में सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने हेड कांस्टेबल (Head Constable) के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 6 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अगर आपने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है, तो जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर लें। इस भर्ती अभियान के तहत 403 पदों को भरा जाएगा। ऐसे में यह युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का एक शानदार मौका है। जानिए आवेदन कैसे करना है, कितना शुल्क लगेगा और CISF हेड कांस्टेबल को कितनी सैलरी मिलती है।

CISF हेड कांस्टेबल सैलरी कितनी होती है?

CISF में हेड कांस्टेबल को लेवल-4 पे स्केल के तहत सैलरी मिलती है। इनकी मासिक सैलरी लगभग ₹25,500 से ₹81,100 के बीच होती है। इसके अलावा महंगाई भत्ता, HRA और अन्य भत्ते भी मिलते हैं, जिससे कुल इन-हैंड सैलरी और बढ़ जाती है। 

CISF हेड कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले CISF की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर हेड कांस्टेबल भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर खुद को रजिस्टर करें और लॉगिन करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
  • फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें।

CISF हेड कांस्टेबल भर्ती आवेदन शुल्क कितना है?

UR, OBC, EWS वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹100 है। महिला उम्मीदवार, SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा। भुगतान केवल ऑनलाइन मोड से स्वीकार किया जाएगा।

CISF हेड कांस्टेबल की कुल वैकेंसी कितनी? योग्यता जानें

इस भर्ती अभियान के जरिए 403 हेड कांस्टेबल पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है। CISF में हेड कांस्टेबल के पद पर भर्ती एक सुनहरा मौका है सरकारी नौकरी पाने का। अगर आप भी देश सेवा के साथ-साथ एक सम्मानजनक वेतन पाना चाहते हैं, तो आज ही आवेदन करें।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए