
CLAT 2026 Counseling Date: देश के नामी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) में पढ़ने का सपना देखने वाले हजारों छात्रों के लिए बड़ी अपडेट सामने आ गई है। CLAT 2026 का रिजल्ट घोषित होते ही अब एडमिशन की दौड़ शुरू हो चुकी है। परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को अब सीधे काउंसलिंग प्रोसेस में शामिल होना होगा, जहां उनकी रैंक के आधार पर सीट अलॉट की जाएगी। हर बार की तरह इस बार भी काउंसलिंग को लेकर छात्रों में काफी उत्सुकता है, क्योंकि इसी प्रक्रिया से तय होगा कि उन्हें कौन-सी NLU और कौन-सा कोर्स मिलेगा।
CLAT 2026 UG&PG काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल सामने आ चुका है। काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन से लेकर सीट अलॉटमेंट और फीस भुगतान तक, हर स्टेप की तारीख तय कर दी गई है। जानिए CLAT 2026 काउंसलिंग की पूरी टाइमलाइन-
दूसरा राउंड
तीसरा राउंड
चौथा और पांचवां राउंड भी होगा
पांचवां और आखिरी राउंड
जो उम्मीदवार चौथे और पांचवें राउंड में Freeze ऑप्शन चुनेंगे, उन्हें यूनिवर्सिटी फीस अपनी-अपनी NLU की ओर से तय तारीख के अनुसार जमा करनी होगी। CLAT 2026 काउंसलिंग में समय का पालन सबसे जरूरी है। तय समय में फीस न भरने पर सीट रद्द हो सकती है हर अलॉटमेंट लिस्ट को ध्यान से चेक करें और Freeze, Float और Exit ऑप्शन सोच-समझकर चुनें।
काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बेहद आसान है। उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं-
CLAT 2026 स्कोर के जरिए देश की अलग-अलग नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) में हजारों सीटों पर एडमिशन मिलेगा। UG कोर्स की कुल 3,451 सीटों और PG कोर्स की कुल 1,271 सीटों पर एडमिशन मिलेगा। यह आंकड़े सुपरन्यूमेरेरी, NRI और विदेशी छात्रों की सीटों को छोड़कर हैं। नीचे देखें कुछ प्रमुख NLUs की सीट मैट्रिक्स-
NLSIU बेंगलुरु: UG- 240 सीट, PG- 100 सीट
WBNUJS कोलकाता: UG- 132 सीट, PG-100 सीट
NLU जोधपुर: UG- 120 सीट, PG- 50 सीट
GNLU गांधीनगर: UG- 172 सीट, PG- 57 सीट
RGNLU पटियाला: UG- 180 सीट, PG- 60 सीट
NALSAR हैदराबाद: UG- 132 सीट, PG- 66 सीट
NLIU भोपाल: BA LLB- 134 सीट, BSc LLB- 68 सीट, PG- 60 सीट
HNLU रायपुर: UG- 170 सीट, PG- 90 सीट
RMLNLU लखनऊ: UG- 187 सीट, PG- 31 सीट
इसके अलावा पटना, कटक, असम, त्रिची, नागपुर, शिमला, सोनीपत, त्रिपुरा और सिलवासा जैसे NLUs में भी बड़ी संख्या में सीटें उपलब्ध हैं। CLAT 2026 काउंसलिंग में हर राउंड बेहद अहम है। समय पर रजिस्ट्रेशन, सही ऑप्शन का चुनाव और फीस जमा न करने पर सीट कैंसिल भी हो सकती है। इसलिए उम्मीदवारों को हर अपडेट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।
यह परीक्षा 7 दिसंबर 2025 को देशभर के 126 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। कुल 92,000 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें से 75,009 ने UG परीक्षा और 17,335 ने PG परीक्षा में भाग लिया। इस बार परीक्षा में 96.01% उम्मीदवार उपस्थित रहे। इस साल परीक्षा में 57% छात्राएं, 43% छात्र और 9 ट्रांसजेंडर उम्मीदवार शामिल थे।